Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, March 6, 2021

पहली बार रीवा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- मैं निष्पक्ष आसन पर बैठकर यहां के लिए पक्षपात करता रहूंगा


रीवा
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गिरीश गौतम रीवा पहुंचे। इस दौरान समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष आसन पर मैं बैठकर भी रीवा के लिए हमेशा पक्षपात करता रहूंगा। विंध्य के विकास में नए आयाम को जोड़ने की दिशा देंगे। इस दौरान उनके ऊपर जगह-जगह पुष्प की बारिश की गई है। साथ ही पूरे शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए थे।

छतरपुर जिला अस्पताल बना 'अय्याशी का अड्डा', पांचवीं मंजिल से मिली कई आपत्तिजनक चीजें

एमपी विधानसभा के अध्यक्ष ने जन्मभूमि का अभिवादन करते हुए राजनीति की प्रथम कर्मभूमि गूढ़ विधानसभा का नमन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में यहीं से राजनीति का आरंभ हुआ था, जिसके बाद मनगवां विधानसभा ने संघर्ष के पर्याय को आगे बढ़ाया। विगत तीन पंचवर्षीय से देवतालाब विधानसभा से जीत रहा हूं, इसलिए वहां की जनता को भी नमन करता हूं। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने संघर्ष के साथी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह को भी याद किया।

एमपी में जल्द हो सकती है निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा, कलेक्टरों को तैयारी करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि भगवतशरण माथुर ने उन्हें भाजपा में लाकर उनके जीवन को नई ऊंचाइयां दी थी। अपने संबोधन में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संघर्षों में वह रीवा जिले से सबसे अधिक 70 बार जेल गए हैं। गिरीश गौतम ने कहा कि मैं रीवा को बहुत कुछ देना चाहता हूं। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सीधे तौर पर कह दिया कि अब रीवा के साथ पक्षपात नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं जिस आसन पर बैठा हूं, तो उसे निष्पक्ष रहना चाहिए, मगर मैं रीवा के लिए हमेशा ही पक्षपात करता रहूंगा।


via WORLD NEWS

Samastipur News: हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर...गोद में मासूम, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की चौंकाने वाली तस्वीर


संजीव तरुण, समस्तीपुर
बिहार की नीतीश कुमार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है इसकी चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। पूरा मामला समस्तीपुर के सदर अस्पताल का है। जहां एक बच्ची को लेकर अस्पताल आए परिजनों को आक्सीजन सिलेंडर के साथ इधर-उधर भटना पड़ा।

चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की नजर मासूम के ऊपर नहीं गई। जिससे उसे एक बिस्तर या फिर स्ट्रेचर ही मुहैया करा दिया जाए। देखिए कैसे एक युवक ने हाथों में ऑक्सीजन सिलेंडर ले रखा है तो वहीं महिला की गोद में मासूम है। वह इलाज के लिए अस्पताल परिसर में चक्कर लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:- वाह रे सिस्टम! बेटे का शव बंद बोरे में लेकर 3 किलोमीटर तक चलने को हुआ लाचार पिता

मामला जिले के सदर अस्पताल का है। बताया जा रहा कि मोरवा प्रखंड अस्पताल से बच्चे का इलाज कराने परिजन यहां आए। हाथों में सिलेंडर और गोद में बच्ची को लिए ये परिजन इमरजेंसी वार्ड में पर्ची कटाने गए। बावजूद इसके किसी कर्मी ने उस मासूम की ओर ध्यान नहीं दिया। परिजन इसी तरह मासूम को बचाने के लिए अस्पताल में भटकते रहे।


via WORLD NEWS

Enrique, Meghan y Oprah: aquí hay más de lo que necesitas saber


en Español New York TimesBy BY CAITY WEAVER AND ELIZABETH PATON Via NYT To WORLD NEWS

Corrections: March 7, 2021


Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

More Than You Need to Know About Harry, Meghan and Oprah


Style New York TimesBy BY CAITY WEAVER AND ELIZABETH PATON Via NYT To WORLD NEWS

Start Your Seeds in Yesterday’s News


At Home New York TimesBy BY JODI LEVINE Via NYT To WORLD NEWS

Escape Your Reality With Role-Playing Games


At Home New York TimesBy BY ALEXIS SOLOSKI Via NYT To WORLD NEWS

Add Color and Whimsy to Your Outdoor Landscape


At Home New York TimesBy BY HANNAH SELINGER Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: After a Bloody War in Colombia, a Chance to ‘Let the Light In’


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Can’t Manage Your Money? There’s a Podcast for That


At Home New York TimesBy BY PHOEBE LETT Via NYT To WORLD NEWS

सरकार बदलने के बाद पहली बार भारत आ रहे अमेरिकी रक्षा मंत्री, जानें क्या रहेगा खास

नई दिल्ली राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार लॉयड जे ऑस्टिन इस महीने के आखिर में भारत यात्रा पर आ रहे हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। ऑस्टिन की भारत यात्रा उनके इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे का हिस्सा है। यहां वह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के "क्वाड" देशों के नेताओं की एक शिखर बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक भी इस महीने होनी है। आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा भारत की अपनी यात्रा के दौरान, ऑस्टिन अपने समकक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर प्रमुख फोकस होगा। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत अमेरिकी प्रतिबंध की चेतावनी के बावजदू रूस से सतह से सतह पर मार करने वाली एडवांस S-400 मिसाइल सिस्टम को अपनी सेना में शामिल करने की योजना बना रहा है। चीन को दिया था रणनीतिक संकेत क्वाड देशों ने पिछले साल नवंबर में 'मालाबार' नौसेना अभ्यास के 24 वें संस्करण में हिस्सा लिया था। इसमें चारों देशों एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी इंडो-पैसिफिक के साथ-साथ एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया था।" इसके जरिये चीन को एक मजबूत रणनीतिक संकेत भी दिया गया। इस साल अक्टूबर से शुरू होगी डिलिवरी भारत ने रूस के साथ एडवांस S-400 मिसाइल सिस्टम के लिए 40 हजार करोड़ रुपये में अक्टूबर 2018 में समझौता किया था। इसके तहत मिसाइल सिस्टम की डिलिवरी इसस साल अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। साल 2023 तक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सभी पांच मोबाइल स्क्वाड्रन की डिलिवरी हो जाएगी। चीन और तुर्की पर लगा चुका है प्रतिबंध अमेरिका रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के बाद चीन और तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया था। अमेरिका ने अभी भारत को CAATSA (Countering America’s Adversaries through Sanctions Act) से छूट को मंजूरी नहीं दी है। अमेरिका ने साल 2017 में यह कानून रूसी हथियारों और ईरान से तेल खरीदने पर रोक लगाने के लिए बनाया था। हालांकि, भारत और अमेरिका ने पिछले साल चार सैन्य समझौता किया। इनमें बेसिक एक्सचेंज एंड कोपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियेस्पेटियल कोपरेशन (BECA)भी शामिल है।

अमानवीयता की दो तस्वीर...एक ने बोरी में ढोई बच्चे की लाश तो दूसरे की आंखों के सामने बच्ची ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

नई दिल्ली देश के दो बड़े राज्यों में यूपी और बिहार में महज दो दिन के अंतराल में सिस्टम की दो शर्मनाक व दर्दनाक तस्वीरे सामने आईं। तस्वीरें ऐसी जिनमें से एक को देखकर मन सिहर उठेगा तो दूसरी को देख कर कलेजा मुंह को आ जाए। व्यवस्था की संवेदनहीनता को देखकर सुशासन और लोगों की सुरक्षा के सरकारी दावे बिल्कुल खोखले नजर आते हैं। बिहार के कटिहार में एक बाप को पुलिस और प्रशासन की बेरुखी की वजह से अपने कलेजे के टुकड़े की लाश को बोरी में लेकर तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वहीं, यूपी के प्रयागराज में अस्पताल ने पैसे नहीं मिलने पर बच्ची के पेट का ऑपरेशन करने के बाद बिना टांका लगाए ही बाहर निकाल दिया। इस अमानवीयता से बच्ची की तड़प-तड़पकर जान चली गई। नाव से नदी में गिरने के बाद नहीं मिला था बेटा बिहार के भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव के पास नदी पार करने के दौरान नीरू यादव का 13 वर्षीय पुत्र हरिओम यादव नाव से गिर गया था। बाद में बेटे की लाश सड़ी-गली और जानवरों द्वारा नोची गई हालत में कटिहार जिले में खेरिया नदी के तट पर मिली। शव के लिए न तो भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना पुलिस और ना ही कटिहार जिला के कुर्सेला पुलिस ने कोई संजीदगी दिखाई। ऐसे में सिस्टम से हारे पिता को अपने 'कलेजे के टुकड़े' के शव को बोरे में रख तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर ले गए। कब तक पुलिस से गुहार लगाते इस बारे में पूछे जाने पर नीरू यादव ने कहा कि हम कब तक सिस्टम से गुहार लगाते। किसी भी थाना पुलिस ने तो गाड़ी उपलब्ध करवायी और न कोई सहानुभूति दिखाई। ऐसे में पैदल ही अपने बेटे की लाश को लेकर आने की मेरी मजबूरी थी। अब कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर किस थाना और पुलिसकर्मी की लापरवाही हुई है, इसकी जांच में जुटे हैं। रुपये कम पड़ गए तो अस्पताल ने बाहर निकाला वहीं, दो दिन पहले प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले ब्रह्मदीन मिश्रा की तीन साल की बेटी ने डॉक्टरों की अमानवीयता की वजह से दम तोड़ दिया। ब्रह्मदीन मिश्रा ने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ दिन बाद बच्ची के पेट का ऑपरेशन किया गया। बच्ची के पिता के मुताबिक इस ऑपरेशन का डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने पांच लाख की डिमांड की। जब रुपए नहीं दे पाए तो हॉस्पिटल प्रशासन ने बच्ची सहित परिवार को बाहर भेज दिया और कहा क‍ि अब इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा। ऑपरेशन के बाद नहीं लगाया टांका मृतक बच्ची के पिता का आरोप है कि डॉक्टर्स ने बच्ची के ऑपरेशन के बाद सिलाई, टांका नहीं किया और परिवार को ऐसे ही सौंप दिया। इसी वजह से दूसरे हॉस्पिटल ने बच्ची को लेने से मना कर दिया। बाद में इलाज के अभाव में बच्ची ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने इलाज के लिए अपने हिस्सा का दो बिस्वा खेत भी बेच दिया था। रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लिए लेकिन बच्ची को नहीं बचा सका। 3 साल की बेटी की मौत के बाद परिवार बदहवास है।

बंगाल में आज PM मोदी की रैली, बीजेपी में जॉइन हुआ यह चेहरा तो मिटेगा बाहरी का दाग!

कोलकाता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बंगाल में मजबूती देने के मकसद से कोलकाता में शनिवार को रैली करेंगे। यह रैली शहर के ब्रिगेड परेड मैदान में होनी है। से पहले कोलकाता में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवानों ने रूट मार्च निकाला। प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल की ओर से इस साल फरवरी में शुरू की गई 'परिवर्तन यात्रा' का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है। बीजेपी के एक नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे।' राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में बीजेपी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा। बीजेपी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है। बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी करने वाली थी लेकिन उसने प्रधानमंत्री की रैली के चलते इसे टाल दिया। ...तो क्या पीएम की रैली में आएंगे मिथुन? बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान बॉलीवुड अभिनेता समेत अन्य हस्तियों के भी मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘वह कल की रैली में उपस्थित रह सकते हैं। देखते हैं क्या होता है।’ हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। सौरव गांगुली के शामिल होने के भी कयास यही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी इस रैली में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अटकलें इस बात को लेकर भी उठ रही हैं कि क्या सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस बीच सौरव गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा था...सोबई सोब किछुर जोन्यो होय ना। इसका मतलब यह है कि हर व्यक्ति एक रोल के लिए नहीं बना होता है। इन सबके इतर अगर सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल होते हैं तो यह ममता बनर्जी के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। दरअसल, ममता बनर्जी अबतक के चुनावी प्रचार में बीजेपी को बाहरी पार्टी कहकर संबोधित करती रही हैं। वहीं, बीजेपी में हाल ही में जो जमीन पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता शामिल हुए हैं, वे टीएमसी से आए हैं। ऐसे में सौरव गांगुली की एंट्री बीजेपी को 'बाहरी' के तमगे से भी कहीं ना कहीं आजादी दिला सकती है।

PM मोदी की रैली में मिथुन भी, विजयवर्गीय बोले- टीएमसी वाले होर्डिंग्स ले गए

कोलकाता पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को प्रधानमंत्री होनी है। इस कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती भी शामि होंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने कैलाश विजयवर्गीय से बात भी की। कैलाश विजयवर्गीय ने देर रात एक ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लंबी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया।' बीजेपी नेता ने बताया कि... पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित हो रही रैली में मिथुन चक्रवर्ती शामिल हो रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'बंगाल में जिस तरह से लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम है, अनुराग है, लोग अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं। बंगाल के इतिहास में यह सबसे बड़ी रैली होगी। टीएमसी के लोग हर तरह से प्रयास कर रहे हैं कि लोग न पहुंच पाएं। नवद्वीप के पास टीएमसी के लोगों ने जाम लगा दिया। हमारी बसें खड़ी हुई हैं।' 'सारे झंडे होर्डिंग्स निकाल ले गए'पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'टीएमसी के लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारे लोग नहीं पहुंचें। रातभर में सारे झंडे निकाल दिए। होर्डिंग्स भी निकालकर ले गए। ये हल्के काम टीएमसी कर रही है। बाकी जनता सब जानती है। इसी राजनीति को जनता खत्म करना चाहती है। जो हिंसा की राजनीति है, जो बदले की राजनीति है, उसे बीजेपी खत्म करना चाहती है। इसी वजह से पीएम मोदी की रैली आज बहुत अहम है।'

Holi Gulal : महिलाओं का कमाल, पालक, चुकंदर और हल्दी से बनाया हर्बल गुलाल, होली पर खूब है मांग


बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की महिलाओं ने कमाल किया है। 13 गांव की महिलाओं ने एक स्वंय सहायता समूह से जुड़कर हर्बल गुलाल बनाया है। हर्बल गुलाल बनाने के लिए बलरामपुर कृषि विज्ञान केंद्र ने महिलाओं को ट्रेनिंग दी थी। उसके बाद महिलाओं ने पालक, हल्दी, चुकदंर और सिंदूर से हर्बल गुलाल बनाया है। महिला दिवस से पहले इन लोगों ने बलराम कृषि विज्ञान केंद्र में स्टॉल लगाया है।

छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में मिलीं एक परिवार की पांच लाशें, पास में मिला एक पत्र

होली से पहले इस गुलाल की डिमांड भी खूब है। इसके साथ ही उपयोग से शरीर को कोई नुकसान भी नहीं होगा। दरअसल, बलरामपुर जिला मुख्यालय के जाबर कृषि विज्ञान केंद्र ने 13 गांव की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया था। अब महिलाएं इसे बनाकर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं, साथ ही अपनी आमदनी भी बढ़ा रही हैं।

छत्तीसगढ़ः मानपुर के जंगलों में लगी आग, लपटों पर काबू के लिए भेजे गए आईटीबीपी के जवान

वहीं, महिलाओं का कहना है कि पहले इन चीजों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी। कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण मिलने के बाद हमलोगों ने यह शुरू किया है। अब होली पर इसकी खूब डिमांड है। लोग रसायनिक रंगों से बचना चाहते हैं। वहीं, जिले के अधिकारियों ने महिलाओं का हौसला भी बढ़ाया है।


via WORLD NEWS

शिवराज के बर्थडे पर आदिवासियों को बीजेपी नेता ने दी सलाह, 'शराब बनाकर बेचो, लेकिन पीना मत'


निवाड़ी
जिले में बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता अनिल पांडे सीएम शिवराज सिंह चौहान का बर्थडे मनाने आदिवासी बस्ती में पहुंचे थे। बस्ती में आदिवासियों से वह शराब न पीने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्हें सलाह दे रहे हैं कि आप इसे बनाकर बेचो और पैसे कमाओ, लेकिन खुद और अपने बच्चों को नहीं पीने देना। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Vikash Dubey Rifle : बिकरू गांव से भिंड कैसे पहुंची विकास दुबे की राइफल?

वायरल वीडियो में वह ऐसा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नवभारत टाइम्स.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के पास स्थित जेरा खास गांव की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल पांडे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग शराब जरूर उतारें, बेचें, लेकिन इसका इस्तेमाल ना करें और बच्चों को खूब पढ़ाएं।

विकास दुबे की राइफल और बंदूक भिंड में मिली, इसी से चली थीं पुलिस पर गोलियां, 2 लोग गिरफ्ता

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बीजेपी के नेता अनिल पांडे की पत्नी सिमरा खास गांव की सरपंच भी हैं। वीडियो में शराब नहीं पीने के लिए अनिल पांडे शपथ भी दिला रहे हैं। साथ ही उन्हें अवैध तरीके से बनाकर बेचने की सलाह दे रहे हैं।


via WORLD NEWS

Have Fun With Fungi and Say Goodbye With Kafka


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO AND DANYA ISSAWI Via NYT To WORLD NEWS

जहां केस बढ़ रहे वे राज्‍य और तेजी से वैक्‍सीनेशन करें, केंद्र ने दी नसीहत

नई दिल्‍ली केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं उन्हें टीकाकरण को और तेज करना होगा। एक बैठक में राज्यों से कहा गया है कि कम से कम 15 दिनों और अधिकतम 28 दिनों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की खातिर निजी अस्पतालों के साथ गठबंधन करें। कहा गया कि ये राज्य अब मिशन मोड में काम करें। केंद्र ने कहा कि ‘जांच करने, पता लगाना और इलाज करने’ की रणनीति को जारी रखें। राज्यों से कहा गया कि जिन जिलों में मामलों की संख्या बढ़ रही है वहां कड़े नियम लागू किए जाएं। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए कम से कम 20 लोगों का पता लगाया जाए। क्लीनिकल प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए। इन राज्‍यों को खास निर्देश राज्‍यों से कहा गया है कि जो जिले एंटीजन जांच पर निर्भर हैं वहां आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाई जाए। जहां मामले बढ़ रहे हैं वहां निगरानी पर ध्यान दें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली, चंडीगढ़ के अधिकारियों संग बैठक की। कहा गया कि इन राज्यों में पॉजिटिव मामले बढ़े हैं। कुल जांच की संख्या में कमी आई है, आरटी-पीसीआर जांच कम हुई है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का कम संख्या में पता लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने बयान में बताया कि उन्होंने इन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए निगरानी, निरूद्ध क्षेत्र और कोविड-19 मामलों के प्रबंधन पर स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की। बताया गया कि दिल्ली के नौ जिले, हरियाणा के 15, आंध्रप्रदेश के दस, ओडिशा के दस, हिमाचल प्रदेश के नौ, उत्तराखंड के सात, गोवा के दो और चंडीगढ़ के एक जिले में साप्ताहिक संक्रमण की दर बढ़ी है जबकि यहां कुल जांच की संख्या में कमी आई है, आरटी-पीसीआर जांच कम हुई है और कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का कम संख्या में पता लगाया जा रहा है।

Vikash Dubey Rifle : बिकरू गांव से भिंड कैसे पहुंची विकास दुबे की राइफल?


बिकरू कांड का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी भी एमपी के उज्जैन से हुई थी। अब उसके हथियार भी चंबल इलाके के भिंड जिले से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इन्हीं हथियारों से विकास ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी। भिंड की सिटी कोतवाली पुलिस ने विकास दुबे के गैंग के दो हथियार बरामद किए हैं। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद हथियारों में एक अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल और एक 12 बोर की बंदूक है।

विकास दुबे की राइफल और बंदूक भिंड में मिली, इसी से चली थीं पुलिस पर गोलियां, 2 लोग गिरफ्ता

दरअसल, भिंड न्यायालय के माल खाने से कुछ महीने पहले 14 बंदूक गायब हो गई थी। इसी मामले की सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही थी। जांच करते हुए पुलिस को एक मुखबिर ने कि 2 लोगों के पास उसने अवैध हथियार देखे हैं। इसी सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर बी ब्लॉक में दबिश देते हुए दो हथियार तस्कर अभिषेक शर्मा और आकाश कुशवाहा को गिरफ्तार किया। दोनों हथियार तस्करों के पास से दो हथियार भी बरामद हुए।


via WORLD NEWS

When the Clock Stopped


Sports New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Parents urged children to burn masks at a demonstration on the steps of the Idaho State Capitol.


World New York TimesBy BY ANUSHKA PATIL Via NYT To WORLD NEWS

Republican governors are ordering schools to reopen, buoyed by declining cases and C.D.C. advice.


World New York TimesBy BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS Via NYT To WORLD NEWS

Take Two


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS