U.S. New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS
Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Monday, December 6, 2021
Jussie Smollett Tells Jury He Did Not Direct a Fake Attack on Himself
Arts New York TimesBy BY JULIA JACOBS AND MARK GUARINO Via NYT To WORLD NEWS
Hyun Sook Han, Korean Social Worker and Adoption Pioneer, Dies at 83
U.S. New York TimesBy BY ALEX VADUKUL Via NYT To WORLD NEWS
Toyota will spend $1.3 billion on a N.C. electric car battery plant.
Business New York TimesBy BY NEAL E. BOUDETTE Via NYT To WORLD NEWS
Claude Humphrey, Pillar of N.F.L. Falcons’ ‘Grits Blitz,’ Dies at 77
Sports New York TimesBy BY RICHARD GOLDSTEIN Via NYT To WORLD NEWS
Justice Dept. Files Voting Rights Suit Against Texas Over New Map
U.S. New York TimesBy BY KATIE BENNER Via NYT To WORLD NEWS
United States Will Not Send Government Officials to Beijing Olympics
U.S. New York TimesBy BY ZOLAN KANNO-YOUNGS Via NYT To WORLD NEWS
Gervonta Davis Bests a Rival While Burnishing His Star Power
Sports New York TimesBy BY MORGAN CAMPBELL Via NYT To WORLD NEWS
United States Will Not Send Government Officials to Beijing Olympics
U.S. New York TimesBy BY ZOLAN KANNO-YOUNGS Via NYT To WORLD NEWS
Storm Could Cause ‘Catastrophic Flooding’ in Hawaii, Forecasters Warn
U.S. New York TimesBy BY EDUARDO MEDINA Via NYT To WORLD NEWS
Chanel, TikTok and the Beauty Advent Calendar Controversy
Style New York TimesBy BY VANESSA FRIEDMAN Via NYT To WORLD NEWS
Carrie Mae Weems Sets the Stage and Urges Action
Arts New York TimesBy BY ARUNA D’SOUZA Via NYT To WORLD NEWS
NASA Introduces Class of 10 New Astronaut Candidates
Science New York TimesBy BY JOEY ROULETTE Via NYT To WORLD NEWS
After 8 Wolves Are Poisoned, Oregon Police Ask for Help
U.S. New York TimesBy BY JOHNNY DIAZ Via NYT To WORLD NEWS
Do You Teach Science or Math Using The New York Times?
The Learning Network New York TimesBy BY THE LEARNING NETWORK Via NYT To WORLD NEWS
In ‘Landscapers,’ True Crime Meets Hollywood Fantasy
Arts New York TimesBy BY TOBIAS GREY Via NYT To WORLD NEWS
A Cold Plunge For a Mental Boost
Well New York TimesBy BY RHIANNON PICTON-JAMES Via NYT To WORLD NEWS
क्रिमिनल हिस्ट्री जानते हुए भी सुकेश चंद्रशेखर के जाल में फंस जाते थे लोग, 30 मिनट के 'मोहपाश विद्या' में माहिर था ये शातिर ठग
नई दिल्ली सुकेश चंद्रशेखर, ( j)पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा चर्चित नाम। महज 17 साल की उम्र में ठगी का काम करने वाला ये शख्स करोड़ो की संपत्ति का मालिक बन गया। उसने काले कारनामों की शुरुआत बेंगलुरु से शुरू हुई और कुछ ही समय में चेन्नई तक पहुंच गई। सुकेश ने बड़े शहरों में कई अमीर लोगों को ठगी का शिकार बनाया। चंद्रशेखर को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। सुकेश के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( jacqueline fernandez News) का नाम भी सामने आ रहा है। नाम तो नाम तब जैकलीन (jacqueline fernandez Photos) को चूमते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों के हक्के बक्के छूट गए। कैसे फंसा लेता था ये महाठगसवाल यहां पर ये उठता है कि आखिर जैकलीन फर्नांडीस उनके झांसे में कैसे फंस गईं। जैकलीन सुकेश की चमचमाती दुनिया देखकर अट्रैक्ट हुईं या फिर इस महाठग ने उनके साथ भी वही किया जोकि पहले कई लोगों के साथ कर दिया था। सुकेश खुद को कभी राजनीतिज्ञ, तो कभी ब्यूरोक्रेट तो कभी कुछ और। ये व्यक्ति हर तरह का रोल निभाकर लोगों को ठग लेने में माहिर था। उसका शिकार भी कोई आम आदमी नहीं बल्कि करोड़पति ही होते हैं। इस ठग ने राजनेताओं को भी खूब ठगा। खुद को चुनाव आयोग का करीबी बताकर तमिलनाडु के बड़े नेता टीटीवी दिनाकरन से 50 करोड़ की ठगी की थी। ईडी का नोटिसप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ( को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश जाने वाली उड़ान पर सवार होने से रोके जाने के एक दिन बाद एजेंसी ने सोमवार को जैकलीन को ताजा समन जारी कर उन्हें आठ दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी जैकलीन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ चल रही धन शोधन (Extortion) मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी। जैकलीन फर्नांडीस को झांसे में फंसायाजैकलीन फर्नांडीस के उसके झांसे में फंसने का कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आया मगर इस ठग की एक अदा पर सभी लोग फिदा हो जाते थे। इसके अंदर एक ऐसी आर्ट थी जो किसी को भी मोह लेने वाली थी। साल 2007 में उसने 100 लोगों को अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सुकेश चंद्रशेखर की यह पहली गिरफ्तारी थी। इसके करीबी लोग बताते हैं कि ये अय्याश किस्म का व्यक्ति था। और इसके निशाने में हमेशा बॉलीवुड भी रहता था। इसी सिलसिले में इसकी मुलाकात मॉडल लीना मारिया से हो गई। लीना भी इसके ठगी के काम में इसका पूरा सहयोग देने लगी। फिर क्या था बंटी-बबली की जोड़ी बनकर तैयार हुई और लोगों को ठगने लगी। क्राइम का बादशाह सुकेश चंद्रशेखरसाल 2015 आते-आते ये क्राइम का बादशाह हो गया। इसने और इसकी क्राइम पार्टनर पत्नी 500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया। इसके बाद 2017 में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच डिपार्टमेंट ने सुकेश के खिलाफ केस दर्ज किय। यह केस तमिलनाडु के बड़े नेता टीटीवी दिनाकरन की शिकायत पर दर्ज किया गया। दिनाकरन ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सुकेश ने उनसे 50 करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायत के मुताबिक, दिनाकरन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के समय का चुनाव चिह्न हासिल करना चाहते थे। सुकेश पर आरोप है कि उसने चुनाव आयोग में अपनी जान-पहचान होने का दावा कर दिनाकरन को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने का वादा किया था। कहा कि बस इसके लिए 50 करोड़ रुपये की घूस देनी होगी। दिनाकरन की शिकायत के बाद एक बार फिर से सुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। कैसे चलाता था मोहपाशलेकिन सवाल यहां पर ये था कि इतने बड़े ओहदे वाले लोग कैसे इस ठग के जाल में फंस जाते थे। सुकेश से मिलने वाले व्यक्ति ने एक मीडिया हाउस को बताया कि अगर कोई व्यक्ति सुकेश से केवल पहली बार मिलता है। वो भी केवल 30 मिनट के लिए, तो वो व्यक्ति सुकेश की बात मानने लगेगा। सुकेश बहुत ही प्रभावी तरीके से बात करता है और लोगों के ऊपर गहरा असर छोड़ देता है। महाठग ऐसे ही लोगों को कहा जाता है। जो लोग अपनी बातों से ही इतना प्रभावित कर देते हैं कि न चाहते हुए भी उनपर भरोसा करने लग जाएंगे। एक दिन तो अंत होता है बुराई काट्रेन में आपने कई दफे सफर किया होगा। वहां पर चना, मुरमुरा टाइप के कई चीजें बेचने वाले आते हैं। इन सब का तरीका अलग होता है। आपने गौर किया होगा कि कई बार ऐसे बेचने वाले आते हैं जो न चाहते हुए भी आप उनकी चीज खरीद लेते हैं। इसका कारण हैं उनके बात करने बोलने की शैली। ये ठग भी कुछ ऐसा ही था। ये जहां जैसा समाज देखता था वैसा ही खुद को बना लेता था। नेताओं के साथ खुद को नेता, एक्टर के सामने खुद को एक्टर और हर रोल में माहिर था। सोचिए जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद इसने बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन को अपने झांसे में ले लिया। फिलहाल बुराई का अंत एक न एक दिन तो होता ही है तो ये महाठग अब कानून के शिकंजे में है मगर इसके साथ अब जैकलीन भी कानून के शिकंजे में हैं।
कोविड से मौत के बाद मुआवजा नहीं दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, इन राज्यों को लगाई फटकार
नई दिल्ली ने कोरोना से हुई मौत के मामले में कुछ राज्यों के मुआवजे के भुगतान में देरी के कारण नाराजगी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सरकार को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दायर एफिडेविट पर नाराजगी जताई और कहा कि हम आपके हलफनामे से खुश नहीं हैं। अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि हम सख्ती दिखाएंगे। मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 4 अक्टूबर को कहा था कि कोविड से हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देना होगा। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड (एडीआरएफ) से यह रकम आवेदन और डेथ सर्टफिकेट आदि पेश करने के 30 दिनों के भीतर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा था कि कोविड से हुई मौत के मामले में मुआवजा राशि देने से राज्य इनकार नहीं कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड से हुई मौत के मामले में अगर सर्टिफिकेट में मौत का कारण कोविड नहीं लिखा है तो सिर्फ इसी ग्राउंड पर मुआवजा देने से राज्य सरकार इनकार नहीं कर सकता है। महाराष्ट्र के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट नाराज इसी मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच में महाराष्ट्र सरकार क ओर से हलफनामा पेश किया गया। हलफनामे को देखकर सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया और कहा कि हम आपके (महाराष्ट्र) एफिडेविट से खुश नहीं हैं। महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई लेकिन 37 हजार आवेदन प्राप्त हुए। एक भी पीड़ित को मुआवजा नहीं दिया गया और यह सब हास्यास्पद है। महाराष्ट्र की ओर से पेश वकील ने मांगा समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम यह सब स्वीकार नहीं कर सकते। इस दौरान राज्य सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें मुआवजे भुगतान के लिए कुछ वक्त दे दिया जाए। तब सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी कि हम राज्य सरकार के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस शाह ने महाराष्ट्र सरकार के वकील से कहा कि कहा कि आप इसे अपने जेब में रखें और अपने सीएम को दें। पश्चिम बंगाल और राजस्थान ने भी बरती लापरवाही! सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वेस्ट बंगाल के वकील से कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड से 19000 लोगों की मौत हुई। लेकिन 467 लोगों का आवेदन मिला और सिर्फ 110 लोगों को मुआवजा दिया गया। कोर्ट ने कहा कि राजस्थान में 9 हजार लोगों की कोविड से मौत हुई और 595 आवेदन मिले हैं लेकिन मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से कहा कि वह सरकार से कहें कि वह इंसान बन जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब नोटिस जारी किया गया तब ज्यादातर राज्यों ने ऑनलाइन पोर्टल बनाया। अदालत ने राज्यों से कहा कि मुआवजा राशि के बारे में व्यापक प्रचार किया जाए। अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
Muzaffarpur News : क्या आप जानते हैं बिहार का पहला तारामंडल कैसा दिखता था?
मुजफ्फरपुर।
क्या आप जानते हैं कि बिहार का पहला प्रदेश का सातवां तारामंडल 1954 में मुजफ्फरपुर के LS कॉलेज में बना था। अब इस ऐतिहासिक तारामंडल और वेधशाला के जीर्णोद्धार करने की तैयारी की जा रही है। कॉलेज में पहुंचे बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस विरासत को बचाने के लिए इसे पुनर्जीवित किया जाएगा। हमारे सहयोगी संदीप कुमार ने कॉलेज के प्राचार्य से बात की तो उन्होंने क्या बताया और कैसा था बिहार का पहला प्लेनेटोरियम यानी तारामंडल देखिए।
via WORLD NEWS
Subscribe to:
Posts (Atom)