उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने एक रोडशो किया। रोडशो के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी से अपना नामांकन पत्र भरा। पत्रकारों से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि स्मृतीजी चुनाव जीतेंगी। राज्य और केंद्र में BJP के नेतृत्व वाली सरकारों ने अमेठी में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। लोग स्मृतीजी का समर्थन कर रहे हैं और वे BJP को ही वोट देंगे।' स्मृति का सीधा मुकाबला पिछली बार की ही तरह अमेठी से सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से होगा। राहुल अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment