डीटीएच पर नमो टीवी सर्विस के जरिये प्रसारित की जा रही सामग्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग का कहना है कि नमो टीवी पर बिना अनुमति के पोस्ट की जा रही पूरी सामग्री को तुरंत हटाना होगा। आयोग ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि कमिटी की मंजूरी के बिना नमो टीवी पर कोई कॉन्टेन्ट ब्रॉडकास्ट न किया जाए।आयोग का कहना है कि अभी तक जो भी कॉन्टेन्ट नमो टीवी/कॉन्टेन्ट टीवी पर पोस्ट किया गया है, उसे भी हटाया जाएगा। बता दें कि नमो टीवी के पास कोई लाइसेंस नहीं है, लेकिन इसे डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से एक सर्विस के तौर पर पेश किया जा रहा है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में कार्यक्रम या फिर उनके भाषणों का प्रसारण होता था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment