2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में ताजा झड़पों की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार, TDP कार्यकर्ता कुर्नूल में YSRCP समर्थकों के साथ भिड़ गए। सूत्रों ने बताया कि TDP नेता और राज्य पर्यटन मंत्री भूमा अखिला प्रिया के समर्थक YSRCP समर्थकों के साथ हाथापाई पर उतर आए। इस बार के लोकसभा चुनाव तेलुगु देशम पार्टी के साथ-साथ YSRCP - दोनों के लिए ही करो या मरो की स्थिति है और इसके चलते हीं राज्य में कई हिंसा की घटनायें सामने आ रही हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment