यूपी के मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनावों में भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी मांगेराम कश्यप के अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है। वह वर्ष 2000 से हर चुनाव में हिस्सा लेते हैं लेकिन हर बार मुंह की खानी पड़ती है। हालांकि, वे बिलकुल भी हताश नहीं है और एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वैसे, मांगेराम कश्यप की खासियत यह है कि इनके खाते में एक रुपया भी नहीं है, और शायद यह इस बार चुनाव लड़ने वाले सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। पेशे से वकील मांगेराम ने वर्ष 2000 में अपनी खुद की पार्टी 'मजदूर किसान यूनियन पार्टी' बनायी थी। इनके हलफनामे के मुताबिक करीब 5 लाख रुपये कीमत से एक 100 वर्गमीटर का प्लॉट उनके पास है। इसके अलावा 15 लाख रुपये का एक घर है जो उन्हें ससुराल की तरफ से गिफ्ट में मिला है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment