देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस की तरफ से उठआए जा रहे सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बहादुर कभी लाशें नहीं गिना करते, लाशें गिद्ध गिनते हैं। वह यहां पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करने आए थे। पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित सभा में राजनाथ सिंह ने कहा, 'एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के लोगों को आपत्ति है। वे कह रहे हैं कि बताइए कितने लोगों को मारा। 1971 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तो उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में खड़े होकर उनकी प्रशंसा की थी। यदि पाक को धूल चटाने के लिए इंदिरा जी का जयकारा हो सकता है तो पाक को सबक सिखाने के लिए मोदी जी का जयकारा क्यों नहीं हो सकता है?'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment