फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेजों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। सोशल साइट का कहना है कि अप्रामाणिक व्यवहार के कारण इन पेजों को हटाया गया। आम चुनाव के पहले चरण के पहले की गई कार्रवाई संभवतः फेसबुक ने पहली बार की है, जब किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े पन्नों को हटाया गया हो। फेसबुक ने साफ किया है कि इन पन्नों को उनमें प्रकाशित सामग्री के बजाय उनके 'इनऑथेंटिक बिहेवियर' यानी अप्रामाणिक जानकारी के चलते हटाया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment