मुग़ल शासक शाहजहां की बरसी पर हर साल ताज महल में उर्स का आयोजन होता है। इस साल का 364वां तीन-दिवसीय उर्स मंगलवार से शुरू होगा! उर्स के इस मौके पर पहले दो दिन ताज महल में दिन में 2 बजे के बाद प्रवेश मुफ्त होगा। जबकि आखिरी दिन लोगों का प्रवेश निःशुल्क होगा! आयोजन समिति के अनुसार इस साल शाहजहां की मज़ार पर 1,221 मीटर लम्बी चादर चढ़ाई जाएगी! हर साल आयोजन समिति रंग बिरंगी लम्बी चादर शाहजहां की मज़ार पर चढ़ाते हैं जो विभिन्न धर्मों का प्रतीक माना जाता है! पिछले साल 1,111 मीटर लम्बी चादर चढ़ाई गयी थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment