कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब एनडीए ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर तुषार वेल्लापल्ली राहुल गांधी को इस सीट से चुनौती देंगे। इसकी जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि वायनाड सीट से तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे। तुषार भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष हैं और ओजस्वी युवा नेता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी मदद से बीजेपी केरल में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी। तुषार वेल्लापल्ली बीडीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष और केरल में एनडीए के संयोजक हैं। वह श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के उपाध्यक्ष भी हैं। यह केरल के इजावा समुदाय का शक्तिशाली संगठन है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment