सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की सज़ा निलंबित करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अब हार्दिक पटेल की याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई होगी जो गुजरात में नामांकन भरने का आखिरी दिन भी है। हार्दिक पटेल को निचली अदालत ने दंगा भड़काने के आरोप में 2 साल की सज़ा दी है, और फिलहाल वह बेल पर हैं। लेकिन जब तक उनकी सज़ा को निलंबित नहीं किया जाता, वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होंगे। हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा हार्दिक पटेल की याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। ऐसे में अगर उन्हें 4 तारीख को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाती है तब उन्हें उसी दिन नामांकन भरना होगा। लेकिन यह तभी संभव है जब सुप्रीम कोर्ट पहली ही सुनवाई में उन्हें राहत दे दे और तब तक कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा न करे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment