Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Thursday, March 31, 2022
Biden orders the largest release from the U.S. oil reserve since it was created.
'पीएम मोदी ने मनरेगा को बनाया पारदर्शी और उपयोगी' सोनिया गांधी के आरोपों पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
The African Artist-Writer Who Mapped New Worlds
आज ही के दिन हुई थी रिजर्व बैंक की स्थापना, जानिए एक अप्रैल की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
New Rule for UP Ministers: योगी सरकार में मंत्रियों पर अब 'लगाम', बनाए नए सख्त नियम
यूपी के मुख्यमंत्री का पद दोबारा संभालते ही योगी आदित्यनाथ बेहद एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी मंत्रियों के लिए एक नई व्यवस्था बनाई है। फिलहाल सीएम योगी 100 दिन के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की समीक्षा के लिए कहा गया और कार्यों का मास्टर प्लान तैयार करने को कहा गया है। लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री योगी खुद सरकार की कार्यप्रणाली के ढीले 'पेंच' भी कसने में जुट गए हैं। इसमें पिछली सरकार में सामने आई कई खामियों को भी दुरस्त किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस नई व्यवस्था के बारे में...
मंत्रियों को दिया टारगेट
यूपी सरकार के नव-निर्वाचित सभी मंत्रियों को सीएम योगी ने 100 दिन का टारगेट दिया है। 100 दिन के अंदर सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की समीक्षा करनी होगी। इस समीक्षा के आधार पर काम की योजना तैयार कर मास्टर प्लान बनाना होगा। कैबिनेट के समक्ष विभागीय प्रस्तुतियां संबंधित मंत्री द्वारा ही दी जाएंगी। मंत्रियों को अपनी रिपोर्ट में सीएम योगी को बताना होगा कि वे अगले 100 दिन में क्या करेंगे। विभाग में नया क्या होगा। साथ ही डिजिटलाइजेशन के काम को भी विभाग में आगे बढ़ाना है।
यूपी से बाहर जाने की जानकारी देनी होगी
योगी मंत्रिमंडल का कोई भी मंत्री अगर यूपी से बाहर जा रहा है तो उसकी जानकारी उसे सीएम और पार्टी दोनों को देनी होगी। मंत्रियों के बेवजह दौरों और दिल्ली में बेवजह बड़े नेताओं के चक्कर लगाने से रोकने के लिए सीएम ने यह निर्देश जारी किया है। अब यूपी सरकार का कोई भी मंत्री किसी भी काम से यूपी से बाहर जाता है तो उसे बताना होगा कि वो क्यों जा रहा है। दौरा सरकारी या पर्सनल कोई भी हो, जानकारी देना अनिवार्य है। बिना बताए मंत्री बाहर नही जा सकेंगे। सरकारी धन के दुरुपयोग और किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए यह निर्देश दिया गया है।
फिजूलखर्ची पर लगानी होगी रोक
सीएम योगी ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार के मंत्रियों के लिए राज्य का संपत्ति विभाग नए बंगले तैयार कर रहा है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि बंगलों में साज-सज्जा पर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। फर्नीचर को बदलने की आवश्यकता नहीं है। जिन मंत्रियों के पास पहले से ही आवास है, उन्हें नए बदलाव की जरूरत नहीं है। इतना ही नही मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां नहीं खरीदी जाएंगी। बड़ी लग्जरी गाड़ियां और घर-दफ्तर में नई साज-सज्जा के साथ ही नए फर्नीचर की खरीदारी नहीं होगी। इससे फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी।
#UPMinistersNewRulefor #YogiGovernment #Yogi2.OGovernment
via WORLD NEWS
Wednesday, March 30, 2022
Hubble Space Telescope Spots Oldest and Farthest Star Known
The Biden administration plans to stop turning away immigrants under a public health rule in May.
Spam Texts From Your Own Number? ‘Bad Actors’ Sent Them, Verizon Says.
गर्मी ने अभी से छुड़ा दिए हैं छक्के, जान लीजिए आगे क्या रहने वाला है हाल
The W.H.O. says attacks on medical workers in Ukraine have left dozens dead.
झारखंड में भोगता समुदाय को ST सूची में डालने संबंधी विधेयक को राज्यसभा की हरी झंडी, जानिए बिल की खास बातें
Tuesday, March 29, 2022
'कहां है वसुधैव कुटुम्बकम...?' मंदिर में 'गैर-हिंदू' आर्टिस्ट की एंट्री पर रोक के बाद शशि थरूर ने पूछा सवाल
Ranchi News: झारखंड में कृषि योजनाओं की क्लोज मॉनिचरिंग के लिए एमओयू, देखिए रांची की पांच खबरें
रांची: झारखंड में कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना रहे और उसकी क्लोज मॉनिटरिंग की जा सके इसके लिए प्रदान नामक संस्था के साथ विभाग ने एक एमओयू किया है। इस मौके पर कृषि मंत्री बादल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में आज रांची में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन पूरे राज्यभर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं द्वारा जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा।
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने लोकपाल को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में मनरेगा से संबंधित जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका त्वरित निष्पादन किया जाए। उन्होंने योजनाओं का स्थल निरीक्षण की भी सलाह दी, ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए
via WORLD NEWS
Palestinian Gunman Kills 4 in Israel’s Fifth Attack in Recent Days
'आरोपी से शादी कर चुकी हूं', रेप केस खारिज करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
गरीबों के लिए भगवान की तरह हैं पीएम मोदी, शिवराज के मंत्री ने तारीफों के बांधे पुल
खंडवाः प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 5.30 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया। इसी सिलसिले में खंडवा में हुए कार्यक्रम में लगभग 536 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बता दिया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सर पर छत देने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि भगवान का ही रूप है।
वन मंत्री विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में छैगांवमाखन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद थे। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ गरीबों को मुफ्त राशन और गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीबों की हर इच्छा पूरी करते हैं। वे भगवान तो नहीं हैं, लेकिन इस दौर में भगवान से कम भी नहीं हैं।
विजय शाह ने कहा कि जब 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा, तब तक एक भी आदमी ऐसा नहीं होगा जिसका कच्चा घर होगा। एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसके यहां बिजली, पक्का मकान और पीने के पानी का नल नहीं होगा। इतनी योजनाएं लाने वाला साक्षात भगवान नहीं है, लेकिन गरीब और गरीब कल्याण के लिए काम करने वाला किसी भगवान से कम नहीं है। #PMModi, #NarendraModi, #khandwaNews
via WORLD NEWS
Monday, March 28, 2022
DeSantis Signs Florida Bill That Opponents Call ‘Don’t Say Gay’
बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ स्पाइसजेट का विमान, DGCA ने शुरू की जांच
Education budget would increase aid for high-poverty schools and address labor shortages.
कल्याण सिंह, विक्टर बनर्जी और नीरज चोपड़ा समेत इन दिग्गज हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, यहां देखें पूरी डिटेल
ट्रंप ब्लॉक हो सकते हैं तो हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ पोस्ट क्यों नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने की ट्विटर की खिंचाई
तापी नर्मदा नदी जोड़ने की परियोजना पर महाराष्ट्र सरकार का आगे बढ़ाने से इनकार: BJP MP
गुजरात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सीआर पाटिल (MP CR Patil) ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकारट और कांग्रेस के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। सांसद सीआर पाटिल ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण (Finance Min Sitharaman) ने पर तापी नर्मदा नदी जोड़ने की परियोजना (Tapi Narmada River-Linking Project) की घोषणा की थी, लेकिन संबंधित राज्यों- महाराष्ट्र और गुजरात ने इसके लिए अपनी सहमति नहीं दी है। पाटिल ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार ने इस परियोजना को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
via WORLD NEWS
Sunday, March 27, 2022
अयूब खान, जियाउल, मुशर्रफ... कब-कब पाकिस्तान में आया सेना का राज, भारत के साथ कैसे रहे रिश्ते?
मोदी में जरूर कुछ गुण होंगे...NCP नेता माजिद मेमन ने बांधे पीएम की तारीफों के पुल
चेतन भगत और शशि थरूर की इंग्लिश में क्या है फर्क? दोनों की मजेदार ट्वीटबाजी पढ़िए
Nalnda Top 5 News: नालंदा में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 यात्री घायल... देखिए जिले की पांच बड़ी खबरें
प्रणय राज, नालंदा: बिहार के नालंदा जिले की पहली बड़ी खबर की बात करें तो बड़ी खबर गिरियक थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप नवादा से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बस में सवार करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक लायी, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी लोगों को वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर किया गया। बताया जाता है कि तेज गति होने के कारण ड्राइवर का बस से संतुलन खो गया। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दूसरी बड़ी खबर की बात करें तो दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बायपास स्थित व्यवसायी के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 5 लाख नगदी समेत 20 लाख के सामान को चुरा लिया। गणेश गल्ला भंडार के संचालक व्यवसायी विवेक साव ने बताया कि पिछले 22 मार्च को तीर्थयात्रा के लिए पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर और दुकान में रखे 5 लाख नगद व जेवरात समेत करीब 20 लाख की संपत्ति को चुरा ली।
तीसरी खबर बिहारशरीफ के आईएमए सभागार में नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के आम सभा सह चुनाव सत्र का आयोजन किया गया। इसमें निर्विरोध अमरेंद्र कुमार मुखिया जी को अध्यक्ष तो सचिव अजय कुमार गुप्ता चुने गए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दवा का व्यापार एक मानवता का व्यापार है। यह व्यापार के साथ-साथ यह मानव सेवा एवं समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए
via WORLD NEWS
2022 Oscar Winners: Complete List
भगवान राम भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि, हर युग के महानायक: आरिफ मोहम्मद खान
'पानी जहाज हादसा प्राकृतक नहीं, मानवकृत है', बाबूलाल मरांडी बोले- डीसी झूठ बोल रहे हैं... देखिए रांची की पांच खबरें
रवि सिन्हा, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि 24 मार्च की देर रात साहिबगंज से मनीहारी जा रहा मालवाहक पानी जहाज का गंगा नदी में डूबना प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानवकृत हादसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में साहिबगंज के उपायुक्त की ओर से झूठ बोला जा रहा हैं। मामले की उच्चस्तरीय या सीबीआई जैसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
इधर, राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के ग्रास रूट कार्यकर्त्ताओं की ओर से 29 मार्च को रांची में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर आज पार्टी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें ग्रास रूट कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही कार्यक्रम के एजेंडा पर भी चर्चा हुई।
28 और 29 मार्च की देश व्यापी हडताल को लेकर ट्रेड यूनियन पूरी तैयारी में है। श्रमिक संगठन के नेताओं का दावा है कि हड़ताल ऐतिहासिक होगी। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखें
via WORLD NEWS
Saturday, March 26, 2022
Jyotiraditya Scindia Video: मंच से उतरे महाराज, महिला सफाईकर्मी का सम्मान किया और छू लिए पैर
ग्वालियरः शनिवार को ‘महाराज’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, लेकिन इस अंदाज के चलते कुछ देर प्रशासन के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। नगर निगम के स्वच्छता सम्मान समारोह में सिंधिया अचानक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम को छोड़ मंच से नीचे उतर गए। वे किसी नाराजगी के कारण नीचे नहीं उतरे थे, बल्कि बबीता नाम की महिला सफाईकर्मी को लेने पहुंचे थे।
सिंधिया ने बबीता का हाथ पकड़ा और उ्हें अपने साथ मंच की ओर लेते हुए आगे बढ़ गए। सिंधिया ने बबीता के साथ खड़े होकर पहले मां सरस्वती का पूजन किया। दीप प्रज्वलित करने के बाद बबीता को अपने हाथों से कुर्सी पर बैठाया। फिर शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया और पैर भी छुए।
सिंधिया का यह अंदाज देखकर सभी हैरान रह गए तो वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। सिंधिया का यह अलग अंदाज यहीं तक नहीं रुका। मंच पर जब स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करने बुलाया गया तो सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें टोपी जैकेट ग्लब्स पहनाया। महिला सफाईकर्मियों के पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया।
via WORLD NEWS
In a Fiery Speech Rallying Allies, Biden Denounces Putin and Seemingly Calls for His Ouster
Delhi Budget 2022 : दिल्ली सरकार का रोजगार बजट, कितने लोगों को मिलेगी नौकरी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली के बजट में कम से कम 12 प्रतिशत नौकरियों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है।
केजरीवाल ने कहा "आज के बजट का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना है। यह कोई चुनावी वादा नहीं है, बल्कि इस साहसी और नवोन्मेषी बजट में एक बड़ी घोषणा है। हमारा लक्ष्य नौकरियों की संख्या को कम से कम 12 प्रतिशत बढ़ाकर 33 प्रतिशत से 45 प्रतिशत करना है।"
via WORLD NEWS
The Making of Vladimir Putin
Supertech Ltd. Bankrupt : दिवालिया हुई सुपरटेक लिमिटेड, क्या डूब जाएगा खरीदारों का पैसा?
सुपरटेक लिमिटेड की मुश्किल और बढ़ गई है। पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने नियमों के उल्लंघन के चलते नोएडा में सुपरटेक के एमेराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट के 40 मंजिला दो टावरों को गिराने का आदेश दिया। अब राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण यानी NCLT ने शुक्रवार को रियल एस्टेट फर्म सुपरटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित कर दिया और दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी।
सुपरटेक को दिवालिया घोषित किए जाने के बाद इसके पूरे न हो चुके प्रॉजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने वालों को टेंशन होने लगी है। घर खरीदारों के मन में डर है कि अब सुपरटेक प्रॉजेक्ट्स का क्या होगा, उनके फ्लैट का क्या होगा, क्या उनके लगाए हुए पैसे डूब जाएंगे? अगर पैसे नहीं डूबेंगे तो फ्लैट कब मिलेंगे, वक्त पर मिलेंगे या देरी से मिलेंगे? इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं कि...
होम लोन EMI का क्या होगा?
सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद हो सकता है कि बायर्स को अपने घर की प्राप्ति के लिए दावा किए गए वक्त से ज्यादा इंतजार करना पड़े। बायर्स के पास दो विकल्प हैं या तो वे अपनी होम लोन ईएमआई का भुगतान करना जारी रखें, लोन को वक्त पर पूरा चुकता कर दें और फिर अपना फ्लैट मिलने का इंतजार करें।
या फिर वे अपने बैंक को यह आवेदन कर सकते हैं कि चूंकि उनके रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया चल रही है, लिहाजा रिजॉल्यूशन प्रॉसेस पूरा होने तक ईएमआई पर मोरेटोरियम लगाया जाए। लेकिन याद रहे कि ईएमआई मोरेटोरियम विकल्प में एक्स्ट्रा भुगतान करना पड़ता है।
क्या बायर्स को घबराने की है जरूरत?
सुपरटेक लिमिटेड का दावा है कि इसके सभी प्रॉजेक्ट वित्तीय रूप से व्यवहार्य हैं क्योंकि हर प्रॉजेक्ट के पास कंप्लीट कंस्ट्रक्शन के मामले में बिक चुकी इन्वेंटरीज से पर्याप्त धनप्राप्ति है।
सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोड़ा ने कहा है कि कंपनी इस साल के आखिर तक दिल्ली एनसीआर में 6 प्रॉजेक्ट्स के तहत 7000 फ्लैट्स की डिलीवरी करेगी। एनसीएलटी का आदेश सुपरटेक के परिचालनों को प्रभावित नहीं करेगा और कंस्ट्रक्शन जारी रहेगा। दिवाला प्रक्रिया सुपरटेक की केवल एक कंपनी के खिलाफ शुरू की गई है।
कंपनी के बयान में कहा गया कि होम बायर्स के हित में कंस्ट्रक्शन और प्रॉजेक्ट की डिलीवरी को वरीयता दी जाएगी। बैंकों का बकाया प्रॉजेक्ट के कंप्लीट होने के बाद भी चुकाया जा सकता है। चूंकि सभी प्रॉजेक्ट वित्तीय रूप से व्यवहार्य हैं, इसलिए किसी भी पार्टी या वित्तीय क्रेडिटर के नुकसान की गुंजाइश नहीं है।
एक्सपर्ट का मानना है कि सुपरटेक के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू होने से उसके होम बायर्स को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्हें जितना जल्दी हो सके IRP के समक्ष अपने क्लेम दायर करने चाहिए।
क्लेम दायर करने की शुरुआत को लेकर IRP जल्द ही एक तारीख घोषित करेगा और इसके लिए एक वेबसाइट भी लाई जाएगी। हालांकि होम बायर्स को अपने सपनों का आशियाना प्राप्त करने के लिए हो सकता है कि इंतजार करना पड़े।
#SupertechBankrupt #Supertech #SupertechInsolvency
via WORLD NEWS
Friday, March 25, 2022
How the Ukraine War Will Also Hurt Russia for Years to Come
Regina Hall and Wanda Sykes on Hosting the Oscars
El Aeropuerto Internacional Felipe Ángeles de Ciudad de México aún no está listo para despegar
Ground Report: पटना-दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित हुई मुजफ्फरपुर की वायु, 500 पार पहुंची हवा में पीएम 2.5 की मात्रा
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के वायु प्रदूषण का ग्राफ रेड जोन में पहुंच गया। शुक्रवार को यहां के प्रदूषण का स्तर पटना व गया से ज्यादा रहा। जानकारी के अनुसार, पटना का एक्यूआइ 343, गया का एक्यूआइ 126 और मुजफ्फरपुर का एक्यआइ 399 पर जाकर ठहरा। गुरुवार को शुक्रवार से कम प्रदूषण का ग्राफ रहा। शुक्रवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा पांच सौ पार पहुंच गई। शहर की हवा में पीएम 2.5 की यह अधिकतम मात्रा रही, जबकि औसत 404 पाया गया। यह दिल्ली व पटना से भी अधिक है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, पटना में भी पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा पांच सौ के आंकड़े को छू गई, जबकि औसत मात्रा 403 व न्यूनतम मात्रा 322 रही। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार की हवा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 451, औसत मात्रा 348 व न्यूनतम मात्रा 263 रही।
via WORLD NEWS
Priyanka Chopra Jonas and Riz Ahmed Toast South Asians at Pre-Oscars Party
Bochahan By Election: 'सहनी तो बहाना, CM नीतीश हैं BJP का असली निशाना', बोचहां में पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए मांगे वोट
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: बोचहां के गहमागहमी पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बिहार की राजनीति की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि अब सुविधा की राजनीति नहीं चलेगी, मुकेश सहनी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। MLC और बोचहां उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी अजय यादव और तरुण चौधरी के प्रचार प्रसार के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा (BJP) के लिए मुकेश सहनी तो बहाना हैं, असली निशाना तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं। उसके बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की भी बारी आएगी। माड़ीपुर के एक निजी होटल में पत्रकारों के साथ बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को संघर्ष की भूमिका निभानी चाहिए। आंख मूंदकर बीजेपी को समर्थन नहीं करना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल और जाप जिलाध्यक्ष प्रमोद राय सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
via WORLD NEWS
Thursday, March 24, 2022
Vail Dance Festival to Feature Roman Mejia and Caili Quan
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जारी किया समन, 29 मार्च को होगी पूछताछ
IPL 2022 : इन सवालों के जवाब में छिपी है आईपीएल की पूरी कहानी
IPL 2022 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसकी शुरुआत हो रही है। इस बार 10 टीमें होने से मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है। शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि हर टीम के मैचों की संख्या 14 ही रहे। तो शुरू होने से पहले इन सवालों में जानिए आईपीएल 2022 की पूरी कहानी...
कब और कहां शुरू हो रहा है IPL 2022?
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। सीजन का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
पिछले सीजन की फाइनल टीमों के बीच इस बार पहला मैच
IPL 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाइनलिस्ट रहीं कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा।
कुल कितने डबल हेडर होंगे?
आईपीएल 2022 के इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन में ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मुकाबले होंगे। शाम को शुरू होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे और दिन में दोपहर साढ़े तीन बजे मैच शुरू होंगे।
सिर्फ महाराष्ट्र में होंगे लीग मुकाबले
आईपीएल 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, सीसीआई और डीवाई पाटील मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पर मैच होंगे।
दो ग्रुप में बांटा गया है टीमों को
आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अलग गुप में हैं। फॉर्मेट ऐसा बनाया गया है कि टीम लीग स्टेज पर कुल 14 ही मुकाबले खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से दो बार खेलेगी। दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ उसका दो बार आमना-सामना होगा। वहीं बाकी टीमों के खिलाफ उसका मैच एक बार ही होगा। हर टीम वानखेड़े और डीवाई पाटील पर चार और ब्राबोर्न स्टेडियम व एमसीए स्टेडियम पर तीन मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस को इस लिहाज से फायदा हो सकता है कि वह अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर चार मैच खेलेगी।
कितने दिन चलेंगे लीन मुकाबले?
आईपीएल के लीग चरण के 70 मैच 58 दिन यानी 26 मार्च से 22 मई के बीच खेले जाएंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल और मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
क्या मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत होगी?
महाराष्ट्र सरकार ने मैदान पर 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की इजाजत दी थी। लेकिन सिर्फ फुल वैक्सीनेट दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी। बीते दो सीजन से फैंस को मैदान पर आने की इजाजत नहीं थी। फैंस सिर्फ बुक माय शो से ही टिकट बुक सकते हैं।
#IPL2022 #IPLSchedule #IPLTeam
via WORLD NEWS
Why Can’t Spy Agencies Predict a Country’s Will to Fight?
आज का इतिहास: महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन, जानिए 25 मार्च की अन्य अहम घटनाएं
Wednesday, March 23, 2022
Baltimore Museum Guards Take Seats at the Curators’ Table
Ranchi Top 5 News : CM हेमंत से मिले यूक्रेन से लौटे MBBS विद्यार्थी, देखिए 5 बड़ी खबरें
रवि सिन्हा, रांची : यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अपनी आपबीती से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अभी जिस तरह के हालात यूक्रेन में है, वैसी स्थिति में वापस जाकर फिर से अपनी पढ़ाई पूरी करना काफी जटिल है। देखिए रांची की पांच बड़ी खबरें...
via WORLD NEWS