ग्वालियरः शनिवार को ‘महाराज’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, लेकिन इस अंदाज के चलते कुछ देर प्रशासन के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। नगर निगम के स्वच्छता सम्मान समारोह में सिंधिया अचानक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम को छोड़ मंच से नीचे उतर गए। वे किसी नाराजगी के कारण नीचे नहीं उतरे थे, बल्कि बबीता नाम की महिला सफाईकर्मी को लेने पहुंचे थे।
सिंधिया ने बबीता का हाथ पकड़ा और उ्हें अपने साथ मंच की ओर लेते हुए आगे बढ़ गए। सिंधिया ने बबीता के साथ खड़े होकर पहले मां सरस्वती का पूजन किया। दीप प्रज्वलित करने के बाद बबीता को अपने हाथों से कुर्सी पर बैठाया। फिर शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया और पैर भी छुए।
सिंधिया का यह अंदाज देखकर सभी हैरान रह गए तो वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। सिंधिया का यह अलग अंदाज यहीं तक नहीं रुका। मंच पर जब स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करने बुलाया गया तो सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें टोपी जैकेट ग्लब्स पहनाया। महिला सफाईकर्मियों के पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment