रांची: झारखंड में कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना रहे और उसकी क्लोज मॉनिटरिंग की जा सके इसके लिए प्रदान नामक संस्था के साथ विभाग ने एक एमओयू किया है। इस मौके पर कृषि मंत्री बादल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में आज रांची में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन पूरे राज्यभर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं द्वारा जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा।
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने लोकपाल को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में मनरेगा से संबंधित जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका त्वरित निष्पादन किया जाए। उन्होंने योजनाओं का स्थल निरीक्षण की भी सलाह दी, ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। बाकी की खबरों के लिए वीडियो देखिए
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment