संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के वायु प्रदूषण का ग्राफ रेड जोन में पहुंच गया। शुक्रवार को यहां के प्रदूषण का स्तर पटना व गया से ज्यादा रहा। जानकारी के अनुसार, पटना का एक्यूआइ 343, गया का एक्यूआइ 126 और मुजफ्फरपुर का एक्यआइ 399 पर जाकर ठहरा। गुरुवार को शुक्रवार से कम प्रदूषण का ग्राफ रहा। शुक्रवार की बात करें तो मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा पांच सौ पार पहुंच गई। शहर की हवा में पीएम 2.5 की यह अधिकतम मात्रा रही, जबकि औसत 404 पाया गया। यह दिल्ली व पटना से भी अधिक है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, पटना में भी पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा पांच सौ के आंकड़े को छू गई, जबकि औसत मात्रा 403 व न्यूनतम मात्रा 322 रही। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार की हवा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 451, औसत मात्रा 348 व न्यूनतम मात्रा 263 रही।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment