संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: बोचहां के गहमागहमी पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बिहार की राजनीति की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि अब सुविधा की राजनीति नहीं चलेगी, मुकेश सहनी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। MLC और बोचहां उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी अजय यादव और तरुण चौधरी के प्रचार प्रसार के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा (BJP) के लिए मुकेश सहनी तो बहाना हैं, असली निशाना तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं। उसके बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की भी बारी आएगी। माड़ीपुर के एक निजी होटल में पत्रकारों के साथ बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को संघर्ष की भूमिका निभानी चाहिए। आंख मूंदकर बीजेपी को समर्थन नहीं करना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल और जाप जिलाध्यक्ष प्रमोद राय सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment