संजीव तरुण, समस्तीपुर
बिहार की नीतीश कुमार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है इसकी चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। पूरा मामला समस्तीपुर के सदर अस्पताल का है। जहां एक बच्ची को लेकर अस्पताल आए परिजनों को आक्सीजन सिलेंडर के साथ इधर-उधर भटना पड़ा।
चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की नजर मासूम के ऊपर नहीं गई। जिससे उसे एक बिस्तर या फिर स्ट्रेचर ही मुहैया करा दिया जाए। देखिए कैसे एक युवक ने हाथों में ऑक्सीजन सिलेंडर ले रखा है तो वहीं महिला की गोद में मासूम है। वह इलाज के लिए अस्पताल परिसर में चक्कर लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- वाह रे सिस्टम! बेटे का शव बंद बोरे में लेकर 3 किलोमीटर तक चलने को हुआ लाचार पिता
मामला जिले के सदर अस्पताल का है। बताया जा रहा कि मोरवा प्रखंड अस्पताल से बच्चे का इलाज कराने परिजन यहां आए। हाथों में सिलेंडर और गोद में बच्ची को लिए ये परिजन इमरजेंसी वार्ड में पर्ची कटाने गए। बावजूद इसके किसी कर्मी ने उस मासूम की ओर ध्यान नहीं दिया। परिजन इसी तरह मासूम को बचाने के लिए अस्पताल में भटकते रहे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment