Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, March 6, 2021

अमानवीयता की दो तस्वीर...एक ने बोरी में ढोई बच्चे की लाश तो दूसरे की आंखों के सामने बच्ची ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

नई दिल्ली देश के दो बड़े राज्यों में यूपी और बिहार में महज दो दिन के अंतराल में सिस्टम की दो शर्मनाक व दर्दनाक तस्वीरे सामने आईं। तस्वीरें ऐसी जिनमें से एक को देखकर मन सिहर उठेगा तो दूसरी को देख कर कलेजा मुंह को आ जाए। व्यवस्था की संवेदनहीनता को देखकर सुशासन और लोगों की सुरक्षा के सरकारी दावे बिल्कुल खोखले नजर आते हैं। बिहार के कटिहार में एक बाप को पुलिस और प्रशासन की बेरुखी की वजह से अपने कलेजे के टुकड़े की लाश को बोरी में लेकर तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वहीं, यूपी के प्रयागराज में अस्पताल ने पैसे नहीं मिलने पर बच्ची के पेट का ऑपरेशन करने के बाद बिना टांका लगाए ही बाहर निकाल दिया। इस अमानवीयता से बच्ची की तड़प-तड़पकर जान चली गई। नाव से नदी में गिरने के बाद नहीं मिला था बेटा बिहार के भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव के पास नदी पार करने के दौरान नीरू यादव का 13 वर्षीय पुत्र हरिओम यादव नाव से गिर गया था। बाद में बेटे की लाश सड़ी-गली और जानवरों द्वारा नोची गई हालत में कटिहार जिले में खेरिया नदी के तट पर मिली। शव के लिए न तो भागलपुर जिला के गोपालपुर थाना पुलिस और ना ही कटिहार जिला के कुर्सेला पुलिस ने कोई संजीदगी दिखाई। ऐसे में सिस्टम से हारे पिता को अपने 'कलेजे के टुकड़े' के शव को बोरे में रख तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर ले गए। कब तक पुलिस से गुहार लगाते इस बारे में पूछे जाने पर नीरू यादव ने कहा कि हम कब तक सिस्टम से गुहार लगाते। किसी भी थाना पुलिस ने तो गाड़ी उपलब्ध करवायी और न कोई सहानुभूति दिखाई। ऐसे में पैदल ही अपने बेटे की लाश को लेकर आने की मेरी मजबूरी थी। अब कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर किस थाना और पुलिसकर्मी की लापरवाही हुई है, इसकी जांच में जुटे हैं। रुपये कम पड़ गए तो अस्पताल ने बाहर निकाला वहीं, दो दिन पहले प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले ब्रह्मदीन मिश्रा की तीन साल की बेटी ने डॉक्टरों की अमानवीयता की वजह से दम तोड़ दिया। ब्रह्मदीन मिश्रा ने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ दिन बाद बच्ची के पेट का ऑपरेशन किया गया। बच्ची के पिता के मुताबिक इस ऑपरेशन का डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने पांच लाख की डिमांड की। जब रुपए नहीं दे पाए तो हॉस्पिटल प्रशासन ने बच्ची सहित परिवार को बाहर भेज दिया और कहा क‍ि अब इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा। ऑपरेशन के बाद नहीं लगाया टांका मृतक बच्ची के पिता का आरोप है कि डॉक्टर्स ने बच्ची के ऑपरेशन के बाद सिलाई, टांका नहीं किया और परिवार को ऐसे ही सौंप दिया। इसी वजह से दूसरे हॉस्पिटल ने बच्ची को लेने से मना कर दिया। बाद में इलाज के अभाव में बच्ची ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने इलाज के लिए अपने हिस्सा का दो बिस्वा खेत भी बेच दिया था। रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लिए लेकिन बच्ची को नहीं बचा सका। 3 साल की बेटी की मौत के बाद परिवार बदहवास है।

No comments:

Post a Comment