कोलकाता पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को प्रधानमंत्री होनी है। इस कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती भी शामि होंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने कैलाश विजयवर्गीय से बात भी की। कैलाश विजयवर्गीय ने देर रात एक ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लंबी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया।' बीजेपी नेता ने बताया कि... पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित हो रही रैली में मिथुन चक्रवर्ती शामिल हो रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'बंगाल में जिस तरह से लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम है, अनुराग है, लोग अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं। बंगाल के इतिहास में यह सबसे बड़ी रैली होगी। टीएमसी के लोग हर तरह से प्रयास कर रहे हैं कि लोग न पहुंच पाएं। नवद्वीप के पास टीएमसी के लोगों ने जाम लगा दिया। हमारी बसें खड़ी हुई हैं।' 'सारे झंडे होर्डिंग्स निकाल ले गए'पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'टीएमसी के लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारे लोग नहीं पहुंचें। रातभर में सारे झंडे निकाल दिए। होर्डिंग्स भी निकालकर ले गए। ये हल्के काम टीएमसी कर रही है। बाकी जनता सब जानती है। इसी राजनीति को जनता खत्म करना चाहती है। जो हिंसा की राजनीति है, जो बदले की राजनीति है, उसे बीजेपी खत्म करना चाहती है। इसी वजह से पीएम मोदी की रैली आज बहुत अहम है।'
No comments:
Post a Comment