मोहम्मद इमरान, मुजफ्फरपुर: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के मुताबिक बिहार और खासकर मुजफ्फरपुप में खराब लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ पत्रकारों को दिख रहा है। इनके हिसाब से बिहार और खासकर मुजफ्फरपुर में सबकुछ ठीक है। वो भी तब जब 72 घंटे में यहां कई अपराध हो चुके हैं। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक ये अपराध वो कर रहे हैं जिनका चरित्र ठीक नहीं है।
खराब चरित्र वाले बच्चे होते हैं अपराधी- रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी शनिवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर थी। बेला इंडस्ट्रीज में एक कारखाने के उद्घाटन के बाद वो मोतीझील स्थित मृतक मोबाइल कारोबारी के परिजनों से मिलने उनके घर पर गईं। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी थे। दोनों ने परिजनों को सांत्वना दी और अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बिहार में सब ठीक है। पूरे राज्य में कानून का राज है। हल्की फुल्की घटना होती रहती है। कुछ बच्चे हैं जिनका चरित्र खराब है। वही बच्चे कभी कभी कोई घटना को अंजाम दे देते हैं। जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है। बाकी बिहार में अपराध नियंत्रित है।
Muzaffarpur News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से लूटे 15 लाख रुपये, दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड फायरिंग
72 घंटे में अपराध से मुजफ्फरपुर में त्राहिमाम!
गौर तलब है कि मुजफ्फरपुर में लगातार बड़े बड़े घटनाएं घट रही है। गैंग रेप, हत्या, बैंक लूट जैसी घटनाएं आम हो गई है। गुरुवार की रात अपराधियों ने मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की सिर में गोली मारकर 70 हजार रूपए लूट लिए थे।
बिहार: सनसनीखेज हत्याकांड से थर्राया मुजफ्फरपुर, एक भाई की आंख में मिर्ची डाली और दूसरे के सिर में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
हाल ही में यहां दबंगों ने एक छात्र की हत्या कर उसके घर में ही फंदे से लटका दिया।
बिहार: मुजफ्फरपुर में दबंगों ने छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया, क्रूर हत्याकांड से थर्राया जिला
एक हफ्ते पहले ही एक लड़की को घर से अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसी सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा कर उसके साथ भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
शर्मनाक: मुजफ्फरपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से गैंगरेप, अगवा कर जंगल में ले गए थे अपराधी
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment