शाजापुर
नेशनल हाईवे-52 पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आगजनी के कारण बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सामान भी जल गया। बस में सवार यात्री हादसे के कारण सहम गए थे और वह काफी परेशान भी दिखे।
कार्यकर्ताओं के 'उत्साह' में हुआ देश की मुद्रा का अपमान, विधायक जी के जन्मदिन पर समर्थकों ने खूब उड़ाए नोट
यात्रियों ने बताया कि चलती बस में लाइट बंद हो गई और धुआं उठने लगा। इससे वह घबराकर नीचे उतरे। इस के कुछ मिनट बाद ही बस में आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।
नर्मदा नदी में हादसा: नाव के पलटने से ठीक पहले डांस कर रही थीं महिलाएं, दुर्घटना का यही कारण तो नहीं!
एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि लालघाटी थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। शनिवार रात करीब 8 बजे यात्री बस नंबर एमपी-07-पी-9077 पितांबरा ट्रैवल्स में आगजनी की घटना हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए बस पर पानी छोड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर हादसे के कारण हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हाईवे के वाहनों को डायवर्ट कर जलती हुई बस से दूर से आवागमन कराया। जिससे कि अन्य वाहन जलती बस की चपेट में न आ सकें।
यूपी के बाद एमपी में भी लागू हुआ लव जिहाद कानून, दोनों राज्यों में एक ही राज्यपाल ने दी मंजूरी
इधर, हादसे के जांच के दौरान आग लगने का शुरुआती कारण प्रेशर हॉर्न की वायरिंग आदि में शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रहा है। हालांकि कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। एसडीओपी डोडवे के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री या बस स्टॉप ना ही झुलसा है और ना ही घायल हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment