समस्तीपुर
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। उसके बावजूद लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से बिहार में सभी बाजार शाम छह बजे के बाद बंद हो जाएंगे, लेकिन समस्तीपुर में इसका पालन नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत लगातार जिले के डीएम को मिल रही थी। शिकायत की जांच के लिए समस्तीपुर डीएम और एसपी खुद ही दलबल के साथ सड़क पर उतर गए।
कोरोना काल में पप्पू यादव ने पटना के निजी अस्पतालों पर लगाया बड़ा आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग
इस दौरान उन्होंने पाया है कि शहर में शाम छह बजे के बाद भी बाजार खुले हुए थे। डीएम-एसपी को सड़कों पर देखकर कुछ लोग खुद ही अपनी दुकान बंद करने लगे। वहीं, कुछ लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की गई है। डीएम शशांक शुभंकर शाम सात बजे सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान उन्हें शहर में सैकड़ों दुकान खुली मिली है। साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ भी काफी थी।
Coronavirus Crisis Bihar: ऑक्सिजन को लेकर मचे हाहाकार के बीच आई बड़ी खबर, बेगूसराय के इस प्लांट में होगी रोजाना 800 सिलेंडर की रीफिलिंग
यह देखकर कलेक्टर और एसपी दोनों हैरान थे। दोनों अधिकारियों के सामने ही बाजार खचाखच भरे हुए थे। कलेक्टर ने कहा कि नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment