दरभंगा
बिहार के अस्पतालों से लगातार हंगामे की खबर आ रही है। डीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों से बदसलूकी की है। साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गए थे। उसके बाद परिजनों को शांत करवाया गया है।
लंबे समय बाद आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अस्पताल का लिया जायाजा, कहा- ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं
दरअसल, बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही काम कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ बदतमीजी करने लगे, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने भी गेट बंद कर अपने को काम से अलग कर लिया। इसकी सूचना जैसे ही अस्पताल प्रशसन को मिली आनन फानन में अस्पताल अधीक्षक डाक्टर मणि भूषण शर्मा के साथ एसडीओ सदर राकेश कुमार गुप्ता डीएमसीएच पहुंच कर जूनियर डॉक्टर की बात सुनी। उसके बाद मामले को शांत करवाया।
Bihar News : कोरोना से हाहाकार के बीच देव सूर्य मंदिर में शादी के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा
वहीं, डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर अपनी मांग रखी है। इसके बाद पदाधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की एक टीम को तैनात किया, जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को फिर से बहाल कर दिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment