क्रीमिया में युद्धाभ्यास को खत्म करने के बाद रूसी सेना तेजी से अपने-अपने बैरकों में लौट रही है। जिसके बाद यूक्रेन बॉर्डर पर बने जंग के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय क्रीमिया से वापस लौटती सेना का वीडियो जारी कर कहा है कि जल्द ही अतिरिक्त टुकड़ियां अपने स्थायी बेस पर लौट जाएंगी। इन वीडियो में रूसी सेना के ट्रक और बख्तरबंद वाहन हाईवे पर तेजी से चलते दिख रहे हैं।
रूसी रक्षा मंत्री ने मिलिट्री ड्रिल खत्म होने का किया ऐलान
बताया जा रहा है कि मिलिट्री ड्रिल्स को देखने के बाद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने क्रीमिया और पश्चिमी रूस में जारी युद्धाभ्यास के खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने रूसी सेना को अपने स्थायी ठिकानों पर वापस लौटने का निर्देश भी दिया है। सर्गेई शोइगू ने कहा कि मैंने अपनी सेना की तैयारियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गया हूं। सैनिकों ने देश की रक्षा करने की अपनी क्षमता दिखाई है और मैंने दक्षिण और पश्चिमी सैन्य जिलों में अभ्यास पूरा करने का फैसला किया है।
जंगी हथियारों को सीमा से नहीं हटाएगा रूस
शोइगु ने कहा कि सैनिकों को 1 मई तक अपने ठिकानों पर लौट जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने इस साल के अंत में एक और बड़े सैन्य अभ्यास के लिए ड्रिल के हिस्से के रूप में पश्चिमी रूस में तैनात भारी हथियारों को रखने का आदेश दिया। शोइगु ने कहा कि हमारी सेना के कई हथियार और जंगी साजोसामान दक्षिण-पश्चिम वोरोनिश क्षेत्र में पोगोनोवो फायरिंग रेंज में रहेंगे। यह इलाका यूक्रेन की सीमा से 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
रूस ने अमेरिका समेत यूरोपीय देशों को दी चेतावनी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका समेत यूरोपीय देशों को चेतावनी देते हुए तनाव न भड़काने की सलाह दी थी। रूसी सेना के सैनिकों और हथियारों के यूक्रेन बॉर्डर की तरफ बढ़ते काफिले को देख पूरी दुनिया में दहशत है। वहीं, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के फोन के जवाब में रूस ने दो टूक लहजे में कहा है कि वह अपने देश के अंदर सेना के किसी भी मूवमेंट को करने के लिए स्वतंत्र है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment