भिंड, मध्य प्रदेश
कोरोना और लॉकडाउन का डर झेलते, किसी तरह अपने गांव लौटने की कोशिश करते प्रवासी मजदूरों को क्या-क्या झेलना पड़ रहा है,जरा देखिए इस वीडियो में। वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं और ये महिला गुहार लगा रही कि कोई तो बचा लो।लेकिन लाठी-डंडो से लैस ये लोग कोई रहम नहीं खाते और उस शख्स को सड़क पर गिराकर मारते हैं।
दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के भिंडजिले के गोरमी इलाके का है। मामला ये था कि जयपुर से यूपी के जालौन के लिए चली बालाजी कंपनी की बस इस इलाके से गुजर रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे जो अपने गांव लौट रहे थे। महुआ चौकी के पास मजदूरों की बस को रोका गया और किसी दूसरी बस के यात्रियों को बस में बैठाया जाने लगा। बस में पहले से बैठे लोगों ने इसका विरोध किया। खास तौर पर महिलाओं की सीटों पर युवकों को बैठाए जाने को लेकरखासी बहस हो गई।
बताया जा रहा कि इसके बाद साईं पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने बस रोक दी। कंडक्टर ने गांव के कुछ लठैतों को बुला लिया।इसके बाद मजदूरों को खींचकर बस से बाहर निकाला गया और सड़क पर पटक पटक कर उन्हें पीटा गया। बीच बचाव कर रहीं महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया। मजदूरों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी सीट पर दूसरी सवारी को बैठने से मना कर दिया था।
मारपीट का यह वीडियो बस में ही बैठे एक मजदूर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मौके से ही मजदूरों ने डायल 100 को फोन लगाया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद पीड़ित मजदूर गोरमी थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मारपीट का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एसपी मनोज सिंह के संज्ञान में आया। तब जाकर केस दर्ज हुआ।
गोरमी थाने में 4 मजदूरों की शिकायत पर से पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कोरोना और लॉकडाउन के बीच रोजी रोटी छिनने से पहले ही परेशान मजदूरों को ये सब भी झेलना पड़ रहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment