Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, June 20, 2020

UP: धरने पर जवान...जागा प्रशासन! कार्रवाई कब

अमेठी पूरा भारत इन दिनों आक्रोशित है। हो भी क्यों न आखिर 20 जांबाज जवानों की शहादत हाल ही में इस देश ने बेहद करीब से देखी है। भारत ने चीन के कायर सैनिकों (India-China Dispute) की हरकत देखी है। लद्दाख के गलवान में हुई इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से से लाल है। वहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एसडीएम कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चे के साथ एक फौजी व्यवस्थाओं से इस कदर परेशान हो गया कि धरने पर बैठ गया। जब मीडिया में यह मामला पहुंचा तो प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटवाया। (India Army Soldier Protest) का यह जवान जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात है। पढ़ें: पुंछ सेक्टर में तैनात हैं बृजेश कुमार दरअसल, जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव निवासी बृजेश कुमार दुबे भारतीय सेना में तैनात हैं। फिलहाल उनकी तैनाती जम्मू के पुंछ सेक्टर में बॉर्डर पर है। शुक्रवार की सुबह वह आजिज आकर पत्नी और मासूम बच्चे के साथ अमेठी तहसील में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, 'डेढ़ साल पहले मैंने एक जमीन का बैनामा लिया था। इसकी सरकारी पैमाइश कराकर अपना छप्पर रखा था। गांव के ही सात से आठ लोग, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया और अब वहां से जाने से मना कर रहे हैं।' ...तब जाकर हरकत में आया प्रशासनजवान ने बताया, 'दबंग मेरी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हम क्या करें। हम डीएम को प्रार्थनापत्र दे चुके हैं। एसडीएम से दो बार मिल चुके हैं और अब तीसरी बार आया हूं। एसओ और सीओ से भी मिल चुका हूं। मुझे आश्वासन मिला कि राजस्व की टीम जाए तभी कब्जा कराऊंगा। राजस्व टीम कहती है कि आप सिविल कोर्ट जाइए।' धरने पर बैठने की सूचना के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम अरुण कुमार ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम और पुलिस टीम को मौके पर पैमाइश के लिए भेजा। जहां राजस्व टीम ने सीमांकन कर अवैध कब्जे के हटवा दिया। एनबीटी ऑनलाइन व्यू यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश के शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े होना लाजमी है। इस मामले को लेकर कुछ सवालों के जवाब तो जरूर तलाशने चाहिए। 1. जिन लोगों की लापरवाही की वजह से भारतीय सेना के जवान को धरने पर बैठना पड़ा, उन जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी?2. जवान का आरोप है कि उनकी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी गई, ऐसे में आरोपियों पर केस कब दर्ज होगा?3. डीएम को प्रार्थना पत्र, एसडीएम से दो बार मुलाकात, एसओ और सीओ से भी बातचीत, फिर भी क्यों नहीं हुआ तत्काल ऐक्शन?

No comments:

Post a Comment