Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, June 20, 2020

चीन पर PM का बयान, 4 CM की ये नसीहत

नई दिल्ली चीन के साथ तनातनी को लेकर सभी दलों को स्थिति से वाकिफ करवाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस समेत उन तमाम दलों को आड़े हाथों लेते हुए बेवजह विवाद खड़ा करने के बजाय एकजुटता दिखाने की नसीहत दी जिन्होंने ऑल पार्टी में पीएम के संबोधन और उनके दफ्तर (PMO) की तरफ से जारी बयान पर छींटाकशी की। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा और सिक्किम के मुखयमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बयान जारी कर केंद्र और पीएम मोदी का समर्थन किया। जगनमोहन रेड्डी ने जबर्दस्ती पैदा किया विवाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री के बयान पर विवाद को जबर्दस्ती पैदा किया गया बताया और इस तरह की मानसिकता पर चिंता प्रकट की। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी को नसीहत भी दी। जगन मोहन ने लिखा, 'कल की सर्वदलीय बैठक को लेकर सोची-समझ कर पैदा किए गए विवाद से दुखी हूं। यह वक्त अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने का है ना कि गलतियां ढूंढकर उंगली उठाने का। उन्होंने आगे कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने सर्वदलीय बैठक में बहुत संतोषजनक जवाब दिए। राष्ट्र इस विषय पर एकजुट है और रहना भी चाहिए। एकता में ताकत होती है जबकि फूट से हम कमजोर होते हैं।' राजनीति की नहीं, रणनीति का है वक्त तेलंगाना के सीएम ऑफिस ने 'वक्त राजनीति की नहीं, रणनीति का है' शीर्षक से मुख्यमंत्री केसी राव का बयान ट्वीट किया। इसमें कहा गया है, 'राजनीति में हमारे मतभेद हो सकते हैं , लेकिन हमसब देशभक्ति की डोर से एक-दूसरे से बंधे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने जब सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी तो उन्होंने हमारी तरफ से अपना नजरिया रखा और आश्वस्त किया कि भारत के हित हमेशा सुरक्षित रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'ऑल पार्टी मीटिंग से हम सब खुश हैं।' पढ़ें: सिक्किम और मेघालय के मुख्यमंत्री भी नाराज सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने लिखा, 'सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से चीन पर भारत का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट हो गया था। पीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार भारतीय हितों से समझौता नहीं करेगी। हर व्यक्ति को अपने सुरक्षा बलों पर भरपूर विश्वास है कि वो हर नापाक हरकत को नाकाम करेंगे।' मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी भारत-चीन विवाद पर कांग्रेस पर निशाना साधा और उसके बयानों को बेतुका करार दिया। सीएम कोनराड संगमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल की सर्वदलीय बैठक के दौरान भारत-चीन के ताजा हालात का विस्तृत ब्योरा दिया। उनके जवाबों से बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि संप्रुभता की रक्षा के मुद्दे पर भारत का संकल्प कितना मजबूत है।' उन्होंने आगे कहा, 'बाकी सभी 'बयानबाजियां' नजरअंदाज की जा सकती हैं। ये न तो तथ्यात्मक हैं और न ही अपेक्षित।' प्रधानमंत्री की किस बात पर हुआ हंगाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है। इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा था कि तो फिर 20 जवान कैसे शहीद हुए। कांग्रेस साथ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPM) और समाजवादी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के बयान और उनके कार्यालाय (PMO) की ओर से जारी उनके बयान को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री से 'राजधर्म' के पालन का नसीहत देते हुए सवाल उठाए। पार्टी ने पीएमओ पर सचाई छिपाने के नाकाम प्रयास करने का आरोप जड़ दिया। कांग्रेस का हमला कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को 'तुष्टीकरण' करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है। तिवारी ने सवाल किया, 'क्या भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे? अब भारत के हिसाब से एलएसी क्या है? क्या हमारे इतने वीरों ने बेवजह जान दे दी?' कांग्रेस के अलावा माकपा और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के बयान पर सवाल खड़ा किया था। इस बैठक में 17 दलों ने हिस्सा लिया था। पीएमओ का स्पष्टीकरण प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के एक दिन बाद शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शरारतपूर्ण व्याख्या कर रहे हैं। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे बयान का मतलब समझाया है। बैठक में शामिल कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस मामले में कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया है।

No comments:

Post a Comment