पटना बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) विशेष रूप से मेहरबान है। यही वजह है कि राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश (Rain Update) का दौर जारी है। बात करें आज के मौसम () की तो राजधानी पटना समेत सूबे के कई हिस्सों में तेज बारिश ( ka Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल तेज बारिश की संभावना है। खास तौर से उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट राजधानी पटना की बात करें तो यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां पिछले दो दिनों में 108 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि, शनिवार को दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन शाम तक में मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। पटना में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। पटना के साथ-साथ मोतिहारी, गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई और जिलों में आज बारिश हो सकती है। बिहार मे पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश सूबे में पिछले कुछ दिनों से जारी मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों की मानें तो इस तरह के मौसम से उन्हें खेती में फायदा मिलेगा। हालांकि, रुक-रुक हो रही बारिश से आम लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है। जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लेकिन भीषण गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment