अमित गिरी, छपरा: जिले के माझी में छठ घाट पर हर्ष फायरिंग कर निर्दोष युवक को जख्मी करने के आरोपी नौटंकी सिंह को पुलिस ने उसके एक सहयोगी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद प्रणव कुमार सिंह उर्फ नौटंकी सिंह दिल्ली में छिपा हुआ था जहां उसके सहयोगी बम भोला सिंह के साथ सारण पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। नौटंकी सिंह के पास से एक अवैध देसी बंदूक और 12 बोर का पांच कारतूस भी बरामद किया गया है। सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया की नौटंकी सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। घटना को अंजाम देने के बाद नौटंकी सिंह फरार चल रहा था जिसकी दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया जहां वह एक सहयोगी के साथ छिपा हुआ था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment