पटना: सृजन घोटाले में 100 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का दूसरा मामला सामने आने के बाद जदयू (JDU) ने प्रतिक्रिया दी है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि घोटालेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भागलपुर में ताजा FIR पर भी सरकार कार्रवाई करेगी। JDU के मुताबिक ये बड़बोले विपक्ष को करारा जवाब है।
सृजन घोटाले में नया केस
सृजन घोटाले में तकरीबन 100 करोड़ रुपए की अवैध रूप से निकासी मामले में डीएम से निर्देश मिलते ही जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, गबन मामले में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के उन कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जो इस घोटाले में शामिल थे।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने बताया कि महालेखाकार के रिपोर्ट में घोटाला का खुलासा हुआ था। इसके बाद संबंधित लोगों पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए उन्हें निर्देशित किया था। वहीं 121 करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपए के गबन में पहले दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
100 करोड़ की बची हुई राशि पर दर्ज कराई गई है एफआईआर
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महालेखाकार ने वर्ष 2007 से 2017 तक में सरकारी राशि की जांच की थी। जिसमें गबन की राशि 221.60 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था। इसी क्रम में 100 करोड़ की बची हुई राशि का गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment