रवि सिन्हा, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 29 दिसंबर को सरकार के 1 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समारोह की चल रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समारोह के आयोजन में कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। इस मौके पर अधिकारियों की ओर से तैयारियों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। बताया गया है कि सरकार के एक साल पूरे होने पर हेमंत सरकार कई योजनाओं की झड़ी लगाने वाली है।
15 योजनाएं लॉन्च होंगी
रांची के मोराबादी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा हेमंत सोरेन 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाएं लॉन्च भी करेंगे। वो 5,33,455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। उदघाटन के लिए कई जलापूर्ति योजनाएं, हजारीबाग समाहरणलय समेत कई भवन का उदघाटन, डेयरी प्लांट, आवासीय विद्यालय , इको टूरिज्म सर्किट और ग्रिड सब स्टेशन , महिला हेल्पलाइन नंबर 181, सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना, ग्रामीण विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश, कृषि ऋण माफी योजना, समेत कई काम किए जाएंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment