मंगलवार को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर वहां आग लगाई गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी, आग लगाकर फाइलों को जलाने से आप बच नहीं सकते। आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है।' आज दोपहर 3 बजे के करीब शास्त्री भवन में आग लग गई थी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी किन फाइलों का जिक्र करना चाह रहे थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment