कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उदित राज ने कोविंद को गूंगा-बहरा दलित कह कर संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित नेताओं को नहीं चाहती, केवल दलित वोट चाहती है। उदित राज ने यह विवादास्पद बयान जयपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कोविंद के खिलाफ एक चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा, 'भाजपा दलित चाहती है, लेकिन वह दलित नेता नहीं चाहती है। रामनाथ कोविंद 20 मई, 2014 को अपना बायोडाटा लेकर उनके पास आए और पूछा कि क्या वे उनकी सिफारिश भाजपा में कर सकते हैं ताकि उन्हें पार्टी में कुछ पहचान मिल सके। मैंने इसके लिए कोशिश की, जिसके बाद वह राज्यपाल बने और फिर राष्ट्रपति बने। इसलिए भाजपा के भीतर एक गूंगा-बहरा दलित किसी भी स्थिति में पहुंच सकता है। पहले उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था, अब वे राष्ट्रपति हैं। अगर मैं गूंगा-बहरा होता तो वे मुझे प्रधानमंत्री भी बनाते। वे गूंगे और बहरे चाहते हैं। वे दलित नेता नहीं चाहते, उन्हें सिर्फ दलित वोट चाहिए।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment