लंदन में ट्रैफिक कैमरे के आगे अटखेलियां करते हुए एक सीगल का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लंदन के ट्रैफिक अधिकारियों ने यातायात की निगरानी के लिए लगाए गये एक कैमरे के आगे खड़े एक सीगल का विडियो सोशल मीडिया पर 30 अप्रैल को शेयर किया। यह विडियो शेयर होते ही वायरल हो गया। लंदन ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'भारी मांग के चलते ब्लैकवॉल टनल के उत्तर से देखें हमारे लोकप्रिय रिपोर्टर द्वारा भेजा गया एक अपडेट'।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment