चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव पर अब नरमी के संकेत दिए हैं। चीन ने कहा है कि इस मसले को 'सही तरीके' से हल करने का प्रयास किया जाएगा। चीन ने कहा, 'हम इस मसले पर कई बार अपनी पोजिशन बता चुके हैं।' चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गेंग शुआंग ने कहा, 'मैं सिर्फ दो बिंदुओं पर जोर देना चाहता हूं। पहला यह कि इस पर अधिकतम सदस्यों की सहमति और संवाद के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। दूसरा, इस मसले को लेकर बातचीत चल रही है और कुछ प्रगति हुई है। हमें विश्वास है कि सभी पक्षों की सहमति से इस पर आगे बढ़ा जा सकता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment