भारत द्वारा श्रीलंका में संभावित आतंकी हमले और इस हमले में कट्टरपंथियों के शामिल होने के सटीक अलर्ट को इस द्वीपीय देश ने नजरअंदाज कर दिया थाश्रीलंका को लगा कि नई दिल्ली उसके यहां के मुस्लिम समुदाय पर अंगुली उठाकर उसे पाकिस्तान के खिलाफ करने की कोशिश कर रहा हैहालांकि इस देश के लिए यह चूक काफी भारी पड़ीइकनॉमिक टाइम्स को पता चला है कि भारत ने श्रीलंका में हमले के बारे में वहां के रक्षा अधिकारियों को सटीक इनपुट दिया थाइस इनपुट में हमले की साजिश रच रहे लोगों के नाम उनके काम का तरीका और आतंकियों के मूवमेंट तथा स्थान के नाम तक शामिल थे
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment