तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में एक मस्जिद के पास आम लोगों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन यहां मटके के साथ रखा गिलास हर रात चोरी हो जा रही थी। इसके बाद पानी की व्यवस्था करने वाले लोगों ने यहां चुपके से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। इसके बाद ही चोरी करने वाले का खुलासा हुआ तो लोगों ने दातों तले उंगली दबा ली। सीसीटीवी विडियो में दिखा कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस के सिपाही अयप्पन और होम गार्ड का एक जवान वादिवज़गन बाइक पर आए और वहां से गिलास चोरी कर ली। अब पुलिस के सिपाही द्वारा चोरी करने का विडियो वायरल हो गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment