राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मुद्दे पर फिर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि उन्होंने गलतबयानी की है तो वह राजीव गांधी के मुद्दे पर चुनाव लड़ ले। पीएम ने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वह दिल्ली, भोपाल और पंजाब में राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए। बता दें कि पीएम ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहा था, जिसपर राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment