सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस पैनल ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत को खारिज कर दिया। जस्टिस एस ए बोबडे वी अध्यक्षता वाले पैनल ने कहा है कि उसे सुप्रीम कोर्ट की बर्खास्त कर्मचारी द्वारा लगाए आरोपों का कोई कोई ठोस आधार नहीं मिला। पैनल के दो और सदस्य हैं जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी। वहीं एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पैनल के रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की एक बर्खास्त महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि जब वह सीजेआई रंजन गोगोई के निवास पर स्थित उनके ऑफिस में काम करती थी तब जस्टिस गोगोई ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने के बाद उसका ऑफिस में उत्पीड़न शुरू हो गया और फिर उसे बर्खास्त कर दिया गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment