इंडियन आर्मी की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द ही 464 अतिरिक्त T-90 'भीष्म' टैंक सेना में शामिल किये जायेंगे। भारत ने इसके लिए रूस से 13,448 करोड़ रुपये की रक्षा डील की है। ये T-90 टैंक साल 2022-2026 तक सेना के बेड़े में शामिल ho जाएंगे। इंडियन आर्मी इन टैंक को पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर तैनात करेगी। उधर, पाकिस्तान भी रूस के साथ लगभग 360 ऐसे ही टैंक हासिल करने के लिए एक समझौते पर चर्चा कर रहा है। नए T-90 टैंक अपग्रेडेड होंगे और इन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment