H-1B वीजाधारकों को नौकरियां बदलने में मशक्कत करनी पड़ रही है। अगर नई नौकरी भी पहली जैसी है और इसमें में पिछली नौकरी वाला कौशल ही चाहिए तो भी अलग-अलग कारणों से कुछ आवेदन खारिज किए जा रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) आवेदनों को खारिज करने का आधार अमूमन 'विशेषज्ञता का पेशा' नहीं होने को बना रहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment