साइबर हथियार किसी भी मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं, इन हथियारों से विरोधी को चकमा देना आसान होता है।भारत ने वर्चुअल वर्ल्ड में युद्ध से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, खास तौर पर चीन के साथ।आर्मी इस हफ्ते एक बड़ी एक्सरसाइज करने वाली है जिसमें वे लोग भी शामिल होंगे जो साइबर हमले का खतरा हो सकते हैं। इनमें खास तौर पर रणनीतिक नेटवर्क और पावर ग्रिड शामिल हैं। सूत्रों का कहना है, 'मिलिटरी और राष्ट्रीय स्तर पर 'काल्पनिक साइबर हमला' किया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment