एयर इंडिया के चेक-इन सॉफ्टवेयर में कल 5 घंटों की खराबी के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित रही हैं। 28 अप्रैल को भी 137 उड़ानों में देरी होने का अनुमान है। कंपनी का कहना है कि उड़ानों में औसत देरी 197 मिनट यानि लगभग सवा तीन घंटे की है। 27 अप्रैल को एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम में 5 घंटों तक खराबी रही थी जिससे दुनियाभर के हजारों यात्री परेशान रहे। एयर इंडिया की उड़ानों के चेक-इन, बैगेज और रिजर्वेशन को इसी सॉफ्टवेयर से नियंत्रित किया जाता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment