बेंगलुरु के जेसी फ्रुट मार्केट मैंगो मेला में विदेशी मेहमानों ने 'मैंगो वॉक' का आनंद लिया। सैलानियों ने मार्केट में लगे 44 स्टॉल्स में उपलब्ध अलग-अगल किस्म के आमों का स्वाद भी चखा। इस मैंगो मेला में दशहरी, मल्लिका, शांति मालगोवा, रसपुरी के अलावा और भी कई किस्म के आम उपलब्ध थे। आम गर्मियों के महीनों में अप्रैल से लेकर अगस्त तक मिलते हैं और यह भारत के अलावा कई और देशों में भी पसंद से खाया जाता है। भारत से दुनिया के लगभग हर बड़े देश में आम का निर्यात होता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment