संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए हैं। IIT बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, सृष्टि जयंत देशमुख महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष पर रहीं, जबकि सम्मिलित सूची में वह पांचवें स्थान पर रहीं। UPSC ने एक बयान में बताया कि आयोग ने IAS, IPS और IFS आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं। UPSC के शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं। इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर आए अक्षत जैन ने IIT गुवाहाटी से इंजिनियरिंग की है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment