भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया की उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें यह दावा किया गया था की कोई भी पाकिस्तानी F-16 लापता नहीं है। IAF ने कहा कि उसने 27 फरवरी को डॉगफाइट में पाकिस्तान वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया था। IAF ने एक बयान जारी कर कहा किमिग बायसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान एयरफोर्स के एक F-16 को मार गिराया था, जो पाक अधिकृत कश्मीर में 7-8 किमी अंदर सब्जकोट इलाके में गिरा था। अपने दावे को मजबूत करने के लिए IAF ने पाकिस्तानी F-16 द्वारा दागी गई अमराम मिसाइल के टुकड़े भी प्रदर्शित किए थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment