देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगुस्टा वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट के ज़रिए कांग्रेस पर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा, 'इन्होंने हमारे सैनिकों को भी नहीं छोड़ा। चाहे बोफोर्स तोप हो या फिर हेलिकॉप्टर, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है, जिसमें कांग्रेस द्वारा कमीशन की खबरें न आती हों। आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हेलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था। इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है। इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हेलिकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है, उसमें एक AP और दूसरा FAM है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली। अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment