84 साल के श्याम बाबू सुबुधी अबतक करीब 30 अलग-अलग चुनावों में खड़े हो चुके और सभी चुनाव हार गए, लेकिन चुनाव लड़ने के प्रति उनका जज्बा जरा भी कम नहीं हुआ है। श्याम बाबू सुबुधी इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं। श्याम बाबू सुबुधी ओडिशा के रहनेवाले हैं और 1962 से चुनाव लड़ रहे हैं। वह बताते हैं, 'मैंने अपना पहला चुनाव 1962 में लड़ा था। उसके बाद लोकसभा के साथ-साथ मैंने ओडिशा विधानसभा चुनाव भी लड़े। मुझे कई राजनीतिक पार्टियों की तरफ से उनके साथ शामिल होने का न्योता मिला, लेकिन मैं निर्दलीय लड़ना ही पसंद करता हूं।' सुबुधी को इस बात का भी गर्व है कि उन्होंने पीवी नरमिम्हा राव और बीजू पटनायक, वर्तमान सीएम नवीन पटनायक के खिलाफ भी चुनाव लड़ा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment