वित्त मंत्री और वरिष्ठ BJP नेता अरुण जेटली ने अगुस्टा वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूरक चार्जशीट फाइल करने के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है। जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और अपने ब्लॉग के जरिए कांग्रेस से इस चार्जशीट पर जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई विषयों पर बोलते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। एक ही विषय पर वह कुछ नहीं बोल रहे हैं जबकि उन्हें सच्चाई पता है। उन्होंने स्विट्जरलैंड में हैश्के की मां के घर से बरामद दस्तावेजों में मौजूद शॉर्ट फॉर्म पर राहुल से जवाब मांगा। उन्होंने सवाल किया कि RG, AP और FAM का जिक्र किसके लिए किया गया है? ब्लॉग की आखिरी लाइन में जेटली ने तंज कसते हुए लिखा कि आरोपी के पास चुप रहने का अधिकार है पर पीएम पद के आकांक्षी के पास नहीं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment