तमिलनाडु में पांच दिन बाद चक्रवात फैनी दस्तक दे सकता है, जिसका असर दो दिनों तक रह सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर तमिलनाडु के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है। इससे दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में तेज बारिश और तूफान आ सकता है, जिससे बड़ी तबाही मच सकती है। इस दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय और दूरदराज के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है तो धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार हैं।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment